Edited By Rahul yadav, Updated: 03 Jul, 2025 02:09 PM

आरएलपी प्रमुख और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल के नागौर स्थित घर की बिजली सप्लाई काट दी गई है। बिजली विभाग ने यह कार्रवाई ₹11 लाख से ज्यादा के बकाया बिल को लेकर की है। विभाग की ओर से कई बार नोटिस देने के बावजूद भुगतान नहीं हुआ, जिसके बाद बुधवार, 2...
हनुमान बेनीवाल के नागौर आवास की बिजली कटी, ₹11 लाख से ज्यादा का बिल बकाया
नागौर: आरएलपी प्रमुख और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल के नागौर स्थित घर की बिजली सप्लाई काट दी गई है। बिजली विभाग ने यह कार्रवाई ₹11 लाख से ज्यादा के बकाया बिल को लेकर की है। विभाग की ओर से कई बार नोटिस देने के बावजूद भुगतान नहीं हुआ, जिसके बाद बुधवार, 2 जुलाई को कनेक्शन काट दिया गया।
मार्च में जमा किए थे सिर्फ 2 लाख रुपये
यह बिजली कनेक्शन हनुमान बेनीवाल के बड़े भाई प्रेमसुख बेनीवाल के नाम से दर्ज है। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL) की प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, जून 2025 तक कुल ₹10,75,658 का बिजली बिल बकाया था।
बिजली विभाग की ओर से प्रेमसुख बेनीवाल को पांच बार नोटिस जारी किए गए थे। उन्होंने 27 मार्च 2025 को केवल ₹2 लाख की राशि जमा कराई थी और शेष राशि को किस्तों में चुकाने का आश्वासन दिया था। साथ ही उसी दिन समझौता समिति में मामला दर्ज कराने के लिए आवेदन भी दिया गया था, लेकिन अब तक न तो समझौता शुल्क जमा किया गया और न ही कोई प्रगति हुई।
कई अन्य कनेक्शन भी काटे गए
समयसीमा पूरी होने के बाद विभाग ने न सिर्फ प्रेमसुख बेनीवाल का बिजली कनेक्शन काटा, बल्कि अन्य जुड़े कनेक्शनों पर भी कार्रवाई की है।
पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल का बयान
मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल ने कहा कि विद्युत कनेक्शन उनके भाई प्रेमसुख बेनीवाल के नाम से है और यह मामला फिलहाल समझौता समिति में विचाराधीन है। उन्होंने कहा, “बिजली विभाग की ओर से अभी कोई अंतिम फैसला नहीं आया है। जैसे ही फैसला आएगा, उसके अनुसार आगे की राशि का भुगतान किया जाएगा।”
फिलहाल, बिजली विभाग के किसी अधिकारी ने इस पर कोई बयान नहीं दिया है।