राजस्थान विश्वविद्यालय के महारानी महाविद्यालय में नवनिर्मित सिन्थेटिक बास्केटबॉल कोर्ट का भव्य उद्घाटन

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 21 Jan, 2025 08:14 PM

grand inauguration of the newly constructed synthetic basketball court

राजस्थान विश्वविद्यालय के संगठन कॉलेज महारानी महाविद्यालय में 20 जनवरी 2025 को प्राचार्या प्रो.पायल लोढा की अगुवाई में नवनिर्मित बास्केटबॉल का उ‌द्घाटन किया गया है। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि केके विश्नोई खेल एवं युवा मामलात राज्य मंत्री अपने...

राजस्थान विश्वविद्यालय के संगठन कॉलेज महारानी महाविद्यालय में 20 जनवरी 2025 को प्राचार्या प्रो.पायल लोढा की अगुवाई में नवनिर्मित बास्केटबॉल का उ‌द्घाटन किया गया है। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि केके विश्नोई खेल एवं युवा मामलात राज्य मंत्री अपने उद्बोधन में कहा कि यह बास्केटबॉल कोर्ट छात्राओं के लिए नये अवसरों का द्वार साबित होगा और यह अपेक्षा भी जताई कि महाविद्यालय की छात्राएं आने वाले समय में पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ खेलों के क्षेत्र में भी अपने राज्य व देश का नाम रोशन करेंगी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि वह महाविद्यालय में खेल सुविधाओं को बढ़ाने का हर संभव प्रयास करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति प्रो. अल्पना कटेजा ने की उन्होंने अपने उद्घोदन में पिछले वर्ष हुई खेल गतिविधियों की उपलब्धता बताते हुए यह जानकारी दी कि बास्केटबॉल के पुरूष वर्ग में दो खिलाड़ी महावीर एवं हैरी ने राजस्थान विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व एशियन खेलों में इसी वर्ष किया। उन्होंने यह भी बताया की खेलो इंडिया 2024 में राजस्थान विश्वविद्यालय ने सबसे बड़े दल (65) खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक) के रूप में प्रतिनिधत्व किया जिसमें राजस्थान विश्वविद्यालय ने कई स्वर्ण, रजत, कास्य पदक शूटिंग, बोक्सिंग, रेसलिंग जैसे खेलो में प्राप्त किया। अंत में उन्होंने महारानी महाविद्यालय के प्रशासन एवं खिलाड़ियों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। प्राचार्या प्रो. पायल लोढ़ा ने अपने उद्बोधन में बताया की यह सिन्थेटिक कोर्ट छात्राओं में नये सपनों की उड़ान व नई प्रतिभाओं को निखारने का मंच प्रदान करेगा। उन्होंने यह भी बताया महारानी महाविद्यालय की छात्राएं लगभग 40 विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभागिता दर्ज करती है जिसमें मुख्यतः बास्केटबॉल हैण्डबॉल, खो-खो, कबड्डी शूटिंग, आर्चरी जैसे खेल शामिल है। महारानी की खेल अधिकारी ड्रॉ प्रीति शर्मा ने बताया की यह बास्केटबॉल अन्तर्राष्ट्रीय मापदण्डों के आधार पर निर्मित किया गया है यहा पर दिन रात राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा सकता है। यहा लगभग 500 खिलाड़ियों एवं दर्शाकों के बैठने की उचित सुविधा उपलब्ध है।

PunjabKesari


 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Kolkata Knight Riders

    Gujarat Titans

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!