गजेन्द्र शेखावत बोले - मोदी राज में भारत बना 4 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था, युवाओं को मिल रहा सीधा लाभ

Edited By Raunak Pareek, Updated: 12 Jul, 2025 03:40 PM

gajendra singh shekhawat job fair jodhpur 2025

केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने जोधपुर में 16वें रोजगार मेले के दौरान कहा कि मोदी सरकार के प्रयासों से भारत आज 4 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन चुका है और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर तेजी से बढ़े हैं।

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक पारदर्शी व्यवस्था देश में बनी है। विगत 11 साल में देश 2 ट्रिलियन डॉलर से 4 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बना है और दुनिया में तीसरे पायदान पर जाने की तैयारी कर रहा है।

शनिवार को 16वें रोजगार मेले के अवसर पर डॉ. संपूर्णानंद मेडिकल कॉलेज रेजिडेंसी रोड में आयोजित समारोह में केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा कहते हैं कि व्यक्ति के जीवन में विद्यार्थी भाव हमेशा बना रहना चाहिए। हमने बहुत कुछ सीखा, हमने पढ़ाई की, हमने बेहतर प्रदर्शन किया और प्रतियोगिता परीक्षा में भी अपने आप को श्रेष्ठ सिद्ध किया, तब जाकर यह मुकाम हासिल किया। शेखावत ने कहा कि देश 'भारत विकसित' बनने की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहा है। सामान्य मानवी के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए मोदी सरकार अनेक योजनाएं चला रही है, जिनके चलते 30 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकल चुके हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वर्ष 2013 में हम दुनिया की 11वीं और 2 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था हुआ करते थे, लेकिन पिछले 11 सालों में न केवल हम 4 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन चुके हैं, बल्कि हम तीसरे पायदान पर जाने की तैयारी कर रहे हैं। बढ़ती अर्थव्यवस्था के कारण रोजगार के अवसर बने हैं। सरकारी क्षेत्र में बढ़ी संख्या में रोजगार दिए जा रहे हैं। इकोनॉमिक ग्रोथ के कारण प्राइवेट सेक्टर में बहुत अवसर बन रहे हैं। 45 करोड़ से ज्यादा युवा मुद्रा लोन के माध्यम से स्वरोजगार प्रारंभ कर चुके हैं।

शेखावत ने कहा कि वर्ष 2014 में जब देश ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया था, उस समय देश में उंगलियों पर गिने जाने वाले स्टार्टअप थे। स्टार्टअप के लिए नया वातावरण तैयार होने के चलते भारत में दुनिया का तीसरा बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बना है। 1.70 लाख से ज्यादा स्टार्टअप्स भारत में काम कर रहे हैं। भारत में एक बिलियन डॉलर वाले यूनिकॉर्न की संख्या 125 से अधिक है, जो दुनिया में सर्वाधिक है।

तब राजस्थान में आते थे परीक्षा घोटालों के समाचार...

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह वही राजस्थान है, जहां नौकरी के लिए परीक्षा होती थी, परीक्षा पूरी नहीं होती थी, उससे पहले उस परीक्षा में घोटाले के समाचार आ जाते थे। उसकी जांच प्रारंभ हो जाती थी। एक परीक्षा तीन-तीन बार होती थी और कई परीक्षाओं की जांच अभी तक चल रही है। उन्होंने कहा कि देश में ईमानदारी के साथ परीक्षा हो और हर ऐसे व्यक्ति को, जो योग्य है, उसे बिना किसी पक्षपात के नौकरी मिले, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सुनिश्चित हुआ है। इसके अतिरिक्त एक स्तर तक होने वाले इंटरव्यू के खेल को भी समाप्त किया गया है।

युवाओं पर जताया भरोसा

पुराने समय को याद करते हुए शेखावत ने कहा कि जब हम छात्र थे। गांव से पढ़ने के लिए यहां आते थे। अपने प्रमाण पत्रों को प्रमाणित करने के लिए अधिकारियों के पास जाना होता था। तब राजेंद्र गहलोत साहब विधायक होते थे। इनके और अधिकारियों से गुहार लगानी पड़ती थी, लेकिन उसकी आज आवश्यकता नहीं है। हमारे युवाओं पर देश का सिस्टम भरोसा करे, यह परिवर्तन प्रधानमंत्री जी लेकर आए हैं। आज युवा खुद अपने प्रमाण पत्रों पर हस्ताक्षर कर जमा करा देते हैं।

जोधपुर में 200 युवाओं को दिए नियुक्ति पत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में भर्ती हुए नवनियुक्त कर्मियों को लगभग 51,000 नियुक्ति पत्र वितरित किए। जोधपुर में 200 युवाओं को नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!