Edited By Chandra Prakash, Updated: 05 Aug, 2025 02:19 PM
राज्य सरकार वन एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है और इस दिशा में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह बात वन एवं पर्यावरण मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने सोमवार को राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल, भीलवाड़ा...
भीलवाड़ा, 5 अगस्त 2025 । राज्य सरकार वन एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है और इस दिशा में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह बात वन एवं पर्यावरण मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने सोमवार को राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल, भीलवाड़ा के क्षेत्रीय कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में कही। बैठक में विधायक अशोक कोठारी, विधायक गोपीचंद मीणा,उदयलाल भड़ाना, नगर निगम महापौर राकेश पाठक, जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू जनप्रतिनिधि प्रशांत मेवाड़ा उपस्थित रहें।
जनप्रतिनिधियों ने बैठक में वन एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए सुझाव दिए। उन्होंने जिले में वन क्षेत्र के विस्तार, वृक्षारोपण को जनआंदोलन बनाने, प्लास्टिक प्रदूषण पर सख्ती से नियंत्रण, ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान एवं ईको टूरिज्म को प्रोत्साहित करने जैसे महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
मंत्री शर्मा ने जनप्रतिनिधियों के सुझावों की सराहना करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी बिंदुओं पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करें और वन एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए समुदाय की भागीदारी को प्राथमिकता दें।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वन क्षेत्र की सुरक्षा, वन्य जीवों के संरक्षण और पर्यावरणीय चुनौतियों से निपटने के लिए हर स्तर पर सजग रहते हुए त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें।
मंत्री शर्मा ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिलेभर में वन कर्मियों की चौकियों एवं नाकों का निरीक्षण कर जर्जर भवनों की स्थिति का आंकलन करें तथा जहां भी नवीन भवनों की आवश्यकता हो, वहां तत्काल प्रस्ताव तैयार कर भिजवाएं। प्रत्येक शिकायत का गंभीरता से संज्ञान लिया जाए एवं त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
बैठक में जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने जिले में वन क्षेत्र की मौजूदा स्थिति, वृक्षारोपण की प्रगति एवं औद्योगिक क्षेत्रों में पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने हेतु प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हरियालों तीज के अवसर पर निर्धारित लक्ष्य 11 लाख के विरुद्ध 13 लाख पौधों का रोपण कर लक्ष्य से अधिक पौधारोपण किया गया है।
उप वन संरक्षक गौरव गर्ग ने भीलवाड़ा वन मण्डल की गतिविधियों का विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने हरियालों राजस्थान अभियान के तहत जिले में पौधारोपण की स्थिति, वन अग्नि नियंत्रण, वॉच टावर स्थापना, वाइल्ड लाइफ सेंसस एवं अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जानकारी दी। उन्होंने विगत दिनों जिले में वन्य जीवों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफल कार्यवाही की जानकारी भी दी।
राज्य मंत्री शर्मा ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर नियंत्रण, औद्योगिक क्षेत्रों में जल निकासी से भूमिगत जल पर पड़ रहे दुष्प्रभाव तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने हेतु प्रदूषण नियंत्रण मंडल को प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जल संरक्षण एवं पर्यावरण संतुलन के लिए संकल्पित है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में उप वन संरक्षक गर्ग ने जिले में ईको-टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने हमीरगढ़ इको पार्क के विकास कार्यों, पावर स्टेशन निर्माण तथा जल संरक्षण के लिए नर्सरियों में बारिश के पानी का उपयोग कर पौधों की पौधशाला तैयार करने की कार्ययोजना प्रस्तुत की। वाइल्ड लाइफ संरक्षण के लिए चल रहे प्रयासों की भी विस्तार से जानकारी दी गई।इसके पश्चात राज्य मंत्री शर्मा ने जनप्रतिनिधियों के साथ राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय मोखमपुरा गांधीनगर विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
बैठक में क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी दीपक धनेतवाल ने विभाग द्वारा किए गए नवाचारों की जा करी दी। इस दौरान वन विभाग एवं प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारीगण तथा अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
राजस्थान सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा के भीलवाड़ा आगमन पर स्थानीय सर्किट हाउस में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व एवं विधायक गोपीचंद मीणा, उदयलाल भडाना, महापौर राकेश पाठक, एक पेड़ मां के नाम अभियान के जिला संयोजक, पूर्व विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी के सानिध्य में भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने कार्यकर्ताओं का परिचय लेकर उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम लगाने के आह्वान पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस वर्ष 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा जिसे पूरा कर लिया जाएगा।