Edited By Afjal Khan, Updated: 18 Sep, 2023 07:53 PM
बाड़मेर नगर परिषद ने 9 महीने पहले मास्टर प्लान के मुताबिक 80 फीट रोड बनाने के लिए अतिक्रमण चिह्नित कर तोड़े थे। उस समय 50 से ज्यादा छोटे-बड़े अतिक्रमण तोड़े और रोड को 80 फीट चौड़ा किया गया। अतिक्रमण हटाने के लिए करीब दो माह तक जद्दोजहद चली। इसके बाद कई...
बाड़मेर। बाड़मेर नगर परिषद ने 9 महीने पहले मास्टर प्लान के मुताबिक 80 फीट रोड बनाने के लिए अतिक्रमण चिह्नित कर तोड़े थे। उस समय 50 से ज्यादा छोटे-बड़े अतिक्रमण तोड़े और रोड को 80 फीट चौड़ा किया गया। अतिक्रमण हटाने के लिए करीब दो माह तक जद्दोजहद चली। इसके बाद कई अतिक्रमण नगर परिषद ने हटाए तो कई अतिक्रमण मकान और दुकान मालिकों ने स्वयं हटाए। जनता ने अतिक्रमण तो हटा लिए, लेकिन इसके 6 माह बाद भी रोड का काम शुरू नहीं हुआ है। स्थानीय लोगों ने धरना देकर रोड बनाने की मांग की। कुछ दिन पहले लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर बताया कि सड़क पर चलना मुश्किल हो गया हैं, इसलिए जल्दी सड़क का निर्माण करवाया जाए।
दरअसल छह माह पहले नगर परिषद ने सेंट पॉल स्कूल रोड को मास्टर प्लान के मुताबिक बनाने की बात कही थी। उस समय कच्चे-पक्के अतिक्रमण तोड़ कर सड़क को 80 फीट चौड़ा किया। फिर दोबारा परिषद ने इस रोड की सुध नहीं ली। सड़क का निर्माण अभी तक नहीं होने से लोगों का यहां रहना मुश्किल हो गया हैं। स्थानीय लोगों ने धरना और ज्ञापन देकर रोड बनाने की मांग भी की थी। अब सोमवार को फिर से नगर परिषद और अतिक्रमणरोधी दस्ता बचे अतिक्रमण तोड़ रहा है। नगर परिषद आयुक्त का दावा है कि जल्द ही बचे अतिक्रमण तोड़कर 80 फीट रोड का निर्माण करवाया जाएगा।