गैस की पाइप लाइन में लगी आग, मचा हड़कंप, जिम्मेदार बने लापरवाह,

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 15 Jan, 2025 07:28 PM

fire in gas pipeline

सिरोही में देर रात शहर के सबसे व्यस्तम सड़क मार्ग पैलेस रोड के निकट स्थित सर के एम राजकीय स्कूल के सामने गैस की पाइप लाइन में आग धमक उठी। गनीमत यह रही क़ोई बड़ी जनहानि नहीं हुई अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था,  बताया जा रहा है कि  देर रात करीब 12 बजे...

सिरोही | राजस्थान के सिरोही में देर रात शहर के सबसे व्यस्तम सड़क मार्ग पैलेस रोड के निकट स्थित सर के एम राजकीय स्कूल के सामने गैस की पाइप लाइन में आग धमक उठी। गनीमत यह रही क़ोई बड़ी जनहानि नहीं हुई अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था,  बताया जा रहा है कि  देर रात करीब 12 बजे के  आसपास L&T द्वारा की जा रही खुदाई के दौरान गुजरात गैस की पाइपलाइन फट गई। जिस वजह से  भीषण आग लग गई। आग की लम्बी लम्बी लपटें आसमान में उठीं। घटना के तुरंत बाद L&T के कर्मचारी मौके से निकल गये। 

बड़ा हादसा टला, धमक उठी भीषण आग, मचा हड़कंप 
सिरोही सिटी में चल रहीं तेज हवा के कारण आग की लपटें सड़क पर फैलने लगी। लोग सहम गये यह एकदम क्या हुआ। लोगों कि सांसे फूलने लगी जिससे पैलेस रोड़ का यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। कुछ ही कदमों पर स्थित कोतवाली पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर अग्निशमन विभाग और गुजरात गैस कंपनी को सूचित करके कार्मिकों को मौके पर बुलाया। दमकल विभाग और गैस कंपनी के कर्मचारियों व स्थानीय लोगों की मदद  से आग पर काबू पा लिया और  पाइप लाइन को ठीक किया गया। सिटी का सबसे बिजी सड़क मार्ग होने से बड़ा हादसा हो सकता था, परन्तु गनीमत रही कि घटना रात को हुई और तेज सर्दी के कारण यातायात व लोग नहीं थे  । क्योंकि पास में स्कूल कॉलेज होने से सड़क मार्ग पर राहगीरों व स्कूली व कॉलेज के छात्रों के साथ साथ हॉस्पिटल में आने वाले लोगों का निरंतर आवागमन बना रहता है।  जिम्मेदार L&T की इस गंभीर लापरवाही ने एक बार फिर शहर के लोगों लिए जान जोखिम में धकेलने का काम किया है। बता दें कि जिम्मेदारों कि कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो गये है। सुरक्षा मानकों पर भी सवाल उठना लाजमी है।
इससे पूर्व भी कहीं गंभीर लापरवाही के मामले सामने आ चुके हैं जो जिम्मेदारों की कार्यशाली पर कहीं सवाल खड़े करते हैं। पूरे मामले पर सिरोही जिला कलेक्टर को जांच करवा कर लापरवाह व  दोषी कर्मचारियों और  अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करनी होगी। ताकि निकट भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। 

 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Kolkata Knight Riders

    Gujarat Titans

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!