Edited By Ishika Jain, Updated: 01 Apr, 2025 06:20 PM
शिक्षाविद, समाजसेवी और लाइफस्टाइल कोच पूजा अग्रवाल ने ‘UDAAN: Unlocking Potential for Rajasthan’s Remote Youth’ नाम से एक नई मुहिम की शुरुआत की है, जिसका मकसद राजस्थान के दूर-दराज़ के इलाकों में रहने वाले बच्चों और युवाओं को सशक्त बनाना है।
जयपुर। शिक्षाविद, समाजसेवी और लाइफस्टाइल कोच पूजा अग्रवाल ने ‘UDAAN: Unlocking Potential for Rajasthan’s Remote Youth’ नाम से एक नई मुहिम की शुरुआत की है, जिसका मकसद राजस्थान के दूर-दराज़ के इलाकों में रहने वाले बच्चों और युवाओं को सशक्त बनाना है। Riya Foundation के सहयोग से शुरू की गई इस पहल का लक्ष्य शिक्षा, मानसिक स्वास्थ्य और शारीरिक विकास से जुड़ी चुनौतियों को हल करना है, ताकि इन क्षेत्रों के युवाओं को अपने भविष्य को बेहतर बनाने का अवसर मिल सके।
मुहिम की घोषणा करते हुए पूजा अग्रवाल ने कहा, “UDAAN सिर्फ एक पहल नहीं, बल्कि एक बड़ा आंदोलन है। हमारा मकसद सिर्फ किताबी ज्ञान देना नहीं, बल्कि बच्चों को आत्मनिर्भर बनाना और उनमें आत्मविश्वास भरना है, ताकि वे अपने सपनों को साकार कर सकें। राजस्थान के युवा बहुत प्रतिभाशाली हैं, लेकिन उन्हें सही मार्गदर्शन, शिक्षा और अवसर नहीं मिल पाते। UDAAN के जरिए हम इस अंतर को खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं।”
राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में शिक्षा की स्थिति पर बात करते हुए उन्होंने कहा, “अच्छी शिक्षा का मतलब सिर्फ स्कूल जाना नहीं होता। हमें ऐसे लर्निंग सिस्टम की जरूरत है जो बच्चों को सिर्फ रटने पर मजबूर न करे, बल्कि उन्हें असली जिंदगी के लिए तैयार करे। हमारे यहां पढ़ाई में क्रिएटिविटी, लीडरशिप और प्रॉब्लम-सॉल्विंग स्किल्स पर बहुत कम ध्यान दिया जाता है। UDAAN के तहत हम इंटरैक्टिव और एक्सपीरियंस-बेस्ड लर्निंग को बढ़ावा देंगे, जिससे बच्चे सोचने और अपने दम पर कुछ नया करने के लिए प्रेरित हों।”
उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य की उपेक्षा पर भी चिंता जताई और कहा, “गांवों और छोटे कस्बों में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर बहुत कम जागरूकता है। तनाव, डर और आत्म-संदेह की वजह से कई युवा अपनी पूरी क्षमता का इस्तेमाल नहीं कर पाते। UDAAN के जरिए हम स्कूलों में काउंसलिंग सेशंस, स्ट्रेस मैनेजमेंट वर्कशॉप और माइंडफुलनेस प्रोग्राम्स शुरू करेंगे, ताकि बच्चों का आत्मविश्वास बढ़े और वे मानसिक रूप से मजबूत बनें।”
शारीरिक स्वास्थ्य और पोषण को लेकर उन्होंने कहा, “अच्छा खान-पान और नियमित एक्सरसाइज़ सिर्फ सेहत के लिए ही नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और मानसिक ऊर्जा के लिए भी ज़रूरी है। कई ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को सही पोषण नहीं मिलता, जिससे उनकी ग्रोथ और एनर्जी लेवल प्रभावित होते हैं। UDAAN के तहत फिटनेस प्रोग्राम, हेल्दी डाइट अवेयरनेस और खेल-कूद से जुड़ी गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा, ताकि बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास सही तरीके से हो सके।”
सबसे अहम बात यह कि पूजा अग्रवाल का मानना है कि ग्रामीण युवाओं को अपनी आवाज़ उठाने के लिए एक मजबूत मंच की जरूरत है। उन्होंने कहा, “इन युवाओं के पास भी सपने हैं, लेकिन उन्हें सुनने वाला कोई नहीं होता। UDAAN के जरिए हम उन्हें एक ऐसा प्लेटफॉर्म देंगे, जहां वे अपनी बातें खुलकर रख सकें, अपनी समस्याओं और आकांक्षाओं को व्यक्त कर सकें और समाधान खोजने में भागीदार बन सकें।”
पूजा अग्रवाल ने यह भी स्पष्ट किया कि यह मुहिम सिर्फ एक बार की पहल नहीं है, बल्कि इसे आने वाले समय में और भी स्कूलों और समुदायों तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ शुरुआत है। हम आगे और स्कूलों में इस अभियान को ले जाएंगे, जहां विशेषज्ञ, शिक्षक और युवा मेंटर्स मिलकर इन बच्चों को गाइड करेंगे। हमारा उद्देश्य हर बच्चे को यह भरोसा देना है कि उसकी काबिलियत मायने रखती है और उसे अपने सपनों को पूरा करने का हर हक़ है।”
अंत में उन्होंने कहा, “UDAAN असल में बच्चों की छुपी प्रतिभा को निखारने और उनके भविष्य को संवारने की कोशिश है। Riya Foundation के सहयोग से हम यह सुनिश्चित करेंगे कि राजस्थान के हर बच्चे को अपने सपनों को साकार करने का मौका मिले।”
इस अभियान की शुरुआत बासी और जयपुर के आसपास के इलाकों के छात्रों के साथ हुई, जहां बच्चों ने खुलकर अपनी बातें रखीं, इंटरैक्टिव सेशंस में भाग लिया और नई चीज़ें सीखीं। UDAAN के जरिए पूजा अग्रवाल और Riya Foundation यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हर बच्चा, चाहे वह किसी भी गाँव या छोटे कस्बे में रहता हो, सही मार्गदर्शन और अवसर पाकर अपने भविष्य को उज्जवल बना सके।