Edited By Chandra Prakash, Updated: 16 May, 2025 08:58 AM

शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने जिला जन अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक में भाग लिया । बैठक में सहभाग, जयसिंधर की छात्रा निधि जोशी को जिले में टॉप करने पर शुभकामनाएं दी ।
बाड़मेर, 16 मई 2025 । शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने जिला जन अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक में भाग लिया । बैठक में सहभाग, जयसिंधर की छात्रा निधि जोशी को जिले में टॉप करने पर शुभकामनाएं दी ।
बाड़मेर के डीओआईटी कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित जिला जन अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक में शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने सक्रिय सहभागिता की। इस बैठक में जिला कलेक्टर श्रीमती टीना डाबी सहित जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य था जन समस्याओं का त्वरित समाधान, प्रशासनिक प्रक्रियाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करना तथा नागरिकों की शिकायतों के निराकरण हेतु ठोस रणनीति बनाना। भाटी ने बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर सारगर्भित सुझाव प्रस्तुत किए और विभागीय समन्वय के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के बीच समन्वय से ही जनहितकारी निर्णयों का प्रभावी क्रियान्वयन संभव है।

बैठक के उपरांत शिव विधायक भाटी ने जयसिंधर गांव की प्रतिभावान छात्रा निधि जोशी के सीबीएसई कक्षा 12वीं विज्ञान वर्ग में 98.20% अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनने की उल्लेखनीय उपलब्धि पर उनके बाड़मेर स्थित आवास पहुंचकर परिवारजनों से भेंट की एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर भाटी ने कहा, “निधि की यह उपलब्धि केवल उसके परिवार और गांव के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व की बात है। उसकी मेहनत, अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पण आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणास्त्रोत है। इस सफलता में उनके माता-पिता और गुरुजनों का मार्गदर्शन अत्यंत प्रशंसनीय है।”
उन्होंने निधि जोशी को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए भरोसा जताया कि वह देश के उज्ज्वल भविष्य निर्माण में अपनी विशिष्ट भूमिका निभाएंगी।