Edited By Anil Jangid, Updated: 26 Dec, 2025 03:37 PM

बाड़मेर। शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी एक वायरल वीडियो के बाद मुश्किल में पड़ गए. वीडियो में सड़क निर्माण के ठेकेदार ग्रामीणों पर चिल्लाते और धमकाते नजर आ रहे थे.
बाड़मेर। शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी एक वायरल वीडियो के बाद मुश्किल में पड़ गए. वीडियो में सड़क निर्माण के ठेकेदार ग्रामीणों पर चिल्लाते और धमकाते नजर आ रहे थे. ग्रामीणों ने शिकायत की कि काम में घटिया सामग्री इस्तेमाल हो रही है और विरोध करने पर ठेकेदार रौब दिखा रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैला और भाटी पर दबाव बढ़ा.
ग्रामीणों को भड़का रहे ठेकेदार का मामला गरमाया
बाड़मेर के शिव विधायक और निर्दलीय नेता रविंद्र सिंह भाटी ने एक वायरल वीडियो के बाद ग्रामीणों से माफी मांगी है. वीडियो में सड़क निर्माण का काम देख रहे ठेकेदार ग्रामीणों पर चिल्लाते और धमकाते नजर आ रहे थे. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैला, जिसके बाद भाटी पर दबाव बढ़ा. उन्होंने ऑडियो संदेश जारी कर जनता से माफी मांगी और कहा कि जनता सर्वोपरि है.
क्या था वीडियो में?
वायरल वीडियो में ठेकेदार ग्रामीणों से सड़क निर्माण की शिकायत पर गुस्सा करते दिखे. वे जोर-जोर से बोल रहे थे और ग्रामीणों को धमकी देने का अंदाज था. ग्रामीणों ने दावा किया कि काम में घटिया सामग्री इस्तेमाल हो रही है और शिकायत करने पर ठेकेदार रौब दिखा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में चर्चा का विषय बन गया और भाटी पर सवाल उठने लगे.