Edited By Chandra Prakash, Updated: 18 Jul, 2025 11:11 AM

जिले में आगामी फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलेक्टर) जसमींत सिंह संधू की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ...
भीलवाड़ा, 18 जुलाई 2025। जिले में आगामी फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलेक्टर) जसमींत सिंह संधू की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता, विश्वस नीयता एवं निष्पक्षता को सुनिश्चित करने के लिए आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई। श्री संधू ने कहा कि लोकतंत्र की जड़ें मतदाता सूची से शुरू होती हैं और यदि यह त्रुटिरहित, अद्यतन और सत्यापित होगी तो चुनाव प्रक्रिया स्वतः ही निष्पक्ष और सुदृढ़ होगी।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले के हर बूथ स्तर पर प्रत्येक मतदाता का भौतिक सत्यापन किया जाएगा, जिससे किसी भी अपात्र, दोहराए गए या मृत मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जा सकें और नए पात्र मतदाताओं को समय पर जोड़ा जा सके।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि वे समयबद्ध रूप से ऐसे बीएलए-2 नियुक्त करें जो स्थानीय क्षेत्र से हो, क्षेत्र की जानकारी रखता हो और कार्य के प्रति गंभीर एवं सक्रिय हो। उन्होंने कहा कि "बीएलए-2 की भूमिका पुनरीक्षण प्रक्रिया की रीढ़ है। यदि बीएलए-2 सक्षम और जिम्मेदार होंगे तो मतदाता सूची की गुणवत्ता एवं विश्वसनीयता सुनिश्चित की जा सकेगी।"
बैठक में बीएलए-1 एवं बीएलए-2 की नियुक्ति प्रक्रिया, मतदाता सूची अद्यतन हेतु आवश्यक प्रपत्रों के उपयोग, प्रशिक्षण कार्यक्रमों की रूपरेखा की जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दी गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध किया गया कि वे सहयोगात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए समय पर अपने बीएलए-2 की सूचियाँ निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराएं।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रतिभा देवठिया, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि जिसमें भारतीय जनता पार्टी की ओर से नागेन्द्र सिंह राव तथा मुकेश कुमार चेचानी उपस्थित हुए। इंडियन नेशनल कांग्रेस की ओर से प्रतिनिधि मुश्ताक अली मंसूरी एवं चंद्रप्रकाश अमरवाल सीपीएम से मोहम्मद हुसैन कुरेशी ने भाग लिया। आम आदमी पार्टी से प्रहलाद राय व्यास, रणजीत सिंह कारोही, बहुजन समाज पार्टी से रामेश्वर लाल जाट व गोपाल लाल मालीवाल ने भाग लिया। इस दौरान निर्वाचन विभाग के अधिकारी तथा निर्वाचन कार्य से जुड़े अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।