Edited By Chandra Prakash, Updated: 04 Apr, 2025 01:26 PM

जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में आमजन की समस्याओं को सुना और उनके समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और विभिन्न मुद्दों पर अपनी समस्याएं रखीं। इस दौरान...
झालावाड़, 3 अप्रैल 2025 । जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में आमजन की समस्याओं को सुना और उनके समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और विभिन्न मुद्दों पर अपनी समस्याएं रखीं। इस दौरान विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
जिला कलक्टर ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर अधिकारी संवेदनशीलता से निस्तारण करें तथा सुनिश्चित करें कि ग्रामीणों का संतुष्टि स्तर बेहतरीन हो। प्रशासन आमजन की समस्याओं के प्रति गंभीर है। इसलिए ग्रामीणों की समस्याओं की संवेदनशीलता देखें और अति आवश्यकता वाले कार्यों को यथाशीघ्र निस्तारित करें।
जिला कलक्टर ने गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति बाधित न हो। इस संबंध में आवश्यक कदम उठाए जाएं और आपूर्ति की नियमित निगरानी की जाए।
कुसुम योजना –ए एवं सी घटक पर चर्चा
जनसुनवाई में कुसुम योजना के ए और सी घटकों की जानकारी दी गई और संबंधित किसानों को इसका लाभ दिलाने पर चर्चा की गई। जनसुनवाई में आवास की समस्या एवं मकान के पट्टे जारी करने को लेकर अपनी बात रखी। जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में विभिन्न विभागों की फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की भी समीक्षा की गई। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को समय पर मिले। जिला कलक्टर ने मिड डे मील योजना की निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए।
इस जनसुनवाई के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और उन्होंने आमजन की शिकायतों को गंभीरता से सुना। जिला कलक्टर ने आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा।
जनसुनवाई में सीसी सड़क निर्माण, पी एम आवास, नाली निर्माण, पेंशन, पेयजल, बिजली आदि से संबंधित प्रकरण प्राप्त हुए। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी विकास प्रजापति, स्थानीय प्रशासक सुनीता गुर्जर, विकास अधिकारी आदेश कुमार मीना, नायब तहसीलदार बलराम मीना मौजूद रहे।