उन्हेल नागेश्वर पदयात्रा के दौरान सांसद दुष्यंत सिंह का भव्य स्वागत, ग्रामीणों से हुआ सीधा संवाद

Edited By Anil Jangid, Updated: 17 Jan, 2026 06:02 PM

mp dushyant singh receives grand welcome during unhel nageshwar padyatra

झालावाड़-बारां: सांसद दुष्यंत सिंह अपनी तीन दिवसीय उन्हेल नागेश्वर पदयात्रा के दौरान शनिवार को सुनारी, गंगधार और विभिन्न ग्राम पंचायतों से गुजरे। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा जगह-जगह पलख पखवाड़े बिछाकर और पुष्प वर्षा कर सांसद का भव्य एवं आत्मीय स्वागत...

झालावाड़-बारां: सांसद दुष्यंत सिंह अपनी तीन दिवसीय उन्हेल नागेश्वर पदयात्रा के दौरान शनिवार को सुनारी, गंगधार और विभिन्न ग्राम पंचायतों से गुजरे। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा जगह-जगह पलख पखवाड़े बिछाकर और पुष्प वर्षा कर सांसद का भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया गया। पदयात्रा में ग्रामीणों का उत्साह देखते ही बन रहा था।

 

पदयात्रा के दौरान सांसद दुष्यंत सिंह का ग्रामीणों से सीधा संवाद देखने को मिला। बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी समस्याओं और मांगों को लेकर उनके पास पहुंचे। ग्रामीणों ने सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दे उठाए। सांसद सिंह ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।

 

और ये भी पढ़े

    इस दौरान सांसद और ग्रामीणों के बीच जबरदस्त जुड़ाव देखने को मिला। सांसद दुष्यंत सिंह ने ग्रामीणों के साथ काफी समय बिताया और उनके साथ सेल्फी भी लीं। पदयात्रा का उद्देश्य क्षेत्र की जमीनी हकीकत को समझना और जनता से सीधे संवाद स्थापित करना बताया गया।

     

    पदयात्रा के दौरान सांसद के साथ आरपीएससी के पूर्व चेयरमैन श्याम सुंदर शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन शर्मा, सभापति प्रदीप सिंह राजावत, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय जैन, प्रधान सीता कुमारी भील, भावना झाला, सुल्तान सिंह, भाजपा नेता निर्मल शर्मा, हड़मत सिंह, बद्रीलाल भंडारी, प्रकाश वर्मा, जितेंद्र सिंह राजावत सहित कई जनप्रतिनिधि और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

     

    ग्रामीणों ने पदयात्रा को सकारात्मक पहल बताते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से जनप्रतिनिधियों और जनता के बीच दूरी कम होती है। सांसद दुष्यंत सिंह ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता है और क्षेत्र के विकास के लिए वे लगातार प्रयासरत रहेंगे।

    Related Story

      Trending Topics

      IPL
      Royal Challengers Bengaluru

      190/9

      20.0

      Punjab Kings

      184/7

      20.0

      Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

      RR 9.50
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!