डिस्कॉम्स चेयरमैन आरती डोगरा के निर्देश: बारिश प्रभावित क्षेत्रों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति और सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करें

Edited By Sourabh Dubey, Updated: 01 Aug, 2025 04:26 PM

discoms chairman aarti dogra rain affected areas electricity supply

अत्यधिक वर्षा प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बनाए रखने और हादसों से बचाव के लिए डिस्कॉम्स चेयरमैन आरती डोगरा ने सभी अधीक्षण अभियंताओं को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर परिस्थिति में निर्बाध सप्लाई सुनिश्चित हो और ग्रिड सब-स्टेशनों...

जयपुर। अत्यधिक वर्षा प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बनाए रखने और हादसों से बचाव के लिए डिस्कॉम्स चेयरमैन आरती डोगरा ने सभी अधीक्षण अभियंताओं को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर परिस्थिति में निर्बाध सप्लाई सुनिश्चित हो और ग्रिड सब-स्टेशनों में जलभराव की समस्या से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं।

वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए समीक्षा

आरती डोगरा ने विद्युत भवन, जयपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बारिश प्रभावित जिलों — सवाई माधोपुर, बारां और कोटा सर्किल — के अधीक्षण अभियंताओं से फीडबैक लिया।
अधिकारियों ने बताया कि कई जगहों पर नदियों में जल प्रवाह बढ़ने से विद्युत तंत्र को नुकसान हुआ, लेकिन वैकल्पिक उपाय अपनाकर सप्लाई सामान्य कर दी गई है।

डोगरा ने निर्देश दिया कि नुकसान का शीघ्र आकलन किया जाए और सुरक्षा उपायों की लगातार मॉनिटरिंग की जाए।

सुरक्षा उपायों पर जोर

चेयरमैन ने कहा:

  • निचले इलाकों के ग्रिड सब स्टेशनों में जलभराव होने पर सभी सुरक्षा उपाय अपनाए जाएं।

  • पानी भरने की समस्या के स्थाई समाधान के लिए सिविल विंग से प्लान तैयार किया जाए।

  • फीडर इंचार्ज और कनिष्ठ अभियंता अपने-अपने क्षेत्र में विद्युत तंत्र पर सतर्क निगाह रखें।

विभिन्न डिस्कॉम्स की रिपोर्ट

  • जोधपुर डिस्कॉम MD डॉ. भंवरलाल और

  • अजमेर डिस्कॉम MD केपी वर्मा

ने अपने-अपने क्षेत्रों में बारिश के दौरान विद्युत आपूर्ति प्रबंधन, रखरखाव और हादसों की रोकथाम के लिए किए गए इंतजामों की जानकारी दी।

इस बैठक में तकनीकी निदेशक, जोनल मुख्य अभियंता और सभी अधीक्षण अभियंता (O&M) भी शामिल रहे।

जयपुर डिस्कॉम की समीक्षा

आरती डोगरा ने इससे पहले जयपुर डिस्कॉम की भी बैठक ली और नए कनेक्शनों, कुसुम योजना के तहत स्थापित सौर ऊर्जा संयंत्रों और विद्युत आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा की।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!