डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने पूर्व गहलोत सरकार को लिया आड़े हाथ तो दौसा सांसद मुरारीलाल मीणा ने किया पलटलवार

Edited By Chandra Prakash, Updated: 16 Aug, 2024 01:57 PM

deputy cm diya kumari took the former gehlot government to task

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कांग्रेस के पिछले 5 साल कार्यकाल के दौरान किसी भी तरह का कोई कामकाज नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा, कि कांग्रेस सरकार यदि राजस्थान में ड्रेनेज सिस्टम पर काम करती तो भारी बरसात के कारण राजस्थान की यह हालत नहीं होती।

दौसा, 16 अगस्त 2024 । राजनीति के रंग शायद एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के बिना अधूरे रह जाते हैं । इसीलिए तो नेता लोग मीडिया की सुर्खियां बने रहते हैं । अब बीते कल का दौसा का वाकया देख लीजिए, जहां राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कांग्रेस के पिछले 5 साल कार्यकाल के दौरान किसी भी तरह का कोई कामकाज नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा, कि कांग्रेस सरकार यदि राजस्थान में ड्रेनेज सिस्टम पर काम करती तो भारी बरसात के कारण राजस्थान की यह हालत नहीं होती। 

PunjabKesari

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पिछली सरकार पर हमला बोलते हुए गहलोत को लिया आड़े हाथ
वहीं उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने ना तो लोगों को रोजगार दिया और ना ही ड्रेनेज सिस्टम पर काम किया । यही कारण है कि राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए । वहीं डिप्टी सीएम ने तो यहां तक भी कहा कि पिछले दिनों जब मैं जोधपुर में थी, तो मैंने वहां के हालात भी ठीक नहीं देखे, जबकि वह तो पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गृह क्षेत्र है।

PunjabKesari

दौसा सांसद मुरारी लाल ने डिप्टी सीएम के बयान पर किया पलटवार, कहा, जो कमियां रह गई है अब इन्हें बीजेपी पूरा करें 
उधर, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी की ओर से कांग्रेस पर बोले हमले पर जवाब देते हुए दौसा सांसद मुरारी लाल ने कहा कि बीजेपी को किसी को आरोपित करने के बजाए यह सोचना चाहिए कि हमें करना क्या है ? और यह सब को पता है कि किसने क्या किया है ?, एक सवाल के जवाब में बोलते हुए सांसद मुरारी लाल ने कहा कि जैसा हम सबको पता है कि जिन लोगों ने आजादी के समय एक उंगली तक नहीं कटाई वह लोग आज देशभक्त बने बैठे हैं । जिन्होंने कभी तिरंगे का सम्मान नहीं किया, वह आज तिरंगा फहरा रहे हैं । वहीं जिन लोगों ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के संविधान को 30 साल तक नहीं माना, वो आज संविधान के भक्त बन रहे हैं । इसलिए जनता सब जानती है कि कौन किस बहाने से काम कर रहा है ? हाल ही में लोकसभा चुनाव के दौरान जनता ने उन लोगों को जवाब दिया है और आने वाले समय में देश की जनता उन्हें 5-6 साल में जवाब दे देगी ।

PunjabKesari

हालांकि, राजस्थान में कुछ ही दिनों के भीतर विधानसभा के उपचुनाव होने हैं । हो सकता है इसी के चलते आरोप प्रत्यारोपों का सिलसिला काफी आगे निकल जाए । लेकिन इन सब के बीच में जनता को सुविधा मिले वह सारे काम लगातार होते रहने चाहिए । रही बात आने वाले समय में उपचुनाव की, तो यह सब जनता को तय करना है, कि किसे विधानसभा भेजना है और किसे नहीं ? 
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!