बाबा के भाई जगमोहन मीणा और डीसी बैरवा की निर्दलीय प्रत्याशी विप्र गोयल ने बढ़ा दी चिंता

Edited By Liza Chandel, Updated: 10 Nov, 2024 03:11 PM

vipra goyal increased the worries of jagmohan and dc bairwa

दौसा सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखे को मिलेगा। जहां बीजेपी और कांग्रेस की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है , चुनावी मैदान में जहां एक तरफ जगमोहन मीणा बीजेपी से प्रत्याशी के रूप में मैदान में है तो वही कांग्रेस से डीसी बैरवा कांग्रेस से प्रत्याशी...

दौसा में इस समय उपचुनाव का माहौल गरमाया हुआ है। राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, और इनमें दौसा सीट एक प्रमुख सीट के रूप में सामने आई है। बीजेपी के जगमोहन मीणा, कांग्रेस के डीसी बैरवा और निर्दलीय प्रत्याशी विप्र गोयल के बीच त्रिकोणीय मुकाबला हो रहा है। 13 नवंबर को मतदान है, और इस दौरान सभी प्रमुख दल प्रचार में जुटे हुए हैं।

विप्र गोयल ने इस उपचुनाव में अपनी कड़ी मेहनत और जनता से संपर्क स्थापित करने के लिए कई सभाएं और रैलियां की हैं। उनकी रैलियां न केवल वोटरों को जागरूक करने के लिए आयोजित की जा रही हैं, बल्कि यह उनके समर्थकों से सीधे संवाद स्थापित करने का एक बड़ा जरिया बन रही हैं।

विप्र गोयल की जनसमर्थन रैली: जनता से अपील

निर्दलीय प्रत्याशी विप्र गोयल ने अपनी जनसमर्थन रैली के जरिए दौसा वासियों से अपनी उम्मीदवारी के पक्ष में समर्थन मांगा। रैली का आयोजन दौसा के कलैक्ट्रेट सर्कल से शुरू होकर सोमनाथ चौराहा, गांधी तिराहा, सैंथल मोड़, मंडी रोड और चुंगी तक पहुंचा। इस रैली के दौरान विप्र गोयल को दौसा के लोग भारी उत्साह और समर्थन के साथ मिले। फूलमालाओं से उनका स्वागत हुआ और ढोल-नगाड़ों की आवाजों के बीच उन्होंने अपनी बात रखी।

रैली में संबोधित करते हुए विप्र गोयल ने जनता से कहा, "यह केवल एक वोट नहीं है, यह आपका भविष्य है। अपनी शक्ति को पहचानो और अपने भाग्य के कर्ता बनो। मैं बनूंगा आपका पथ प्रदर्शक, बस तैयार रहो आगे बढ़ने के लिए। अगर आप पत्थर बनकर बैठेंगे, तो वे आपको डुबो देंगे, लेकिन अगर आप पंख बनकर उड़ेंगे, तो समूचा आकाश आपका होगा।"

इस खबर का वीडियो देखने के लिए टेक्स्ट पर क्लिक करें 

उन्होंने आगे कहा, "मंजिल उन्हीं को मिलती है, जो पीछे मुड़कर नहीं देखते। तुम्हारा हक तुमसे कोई नहीं छीन सकता। वे तुम्हारे साथ धोखा करने की साजिश करेंगे, लेकिन तुम इंसान हो, अपना रास्ता खुद चुनो। जब आप अपनी खेती-बाड़ी और परिवार के भविष्य की सोचेंगे, तो मुझे आपके साथ खड़ा पाएंगे।"

जल, बिजली और रोजगार: गोयल का मुख्य एजेंडा

विप्र गोयल का चुनावी एजेंडा तीन मुख्य मुद्दों पर आधारित है—जल, बिजली और रोजगार। उन्होंने अपनी रैली में यह स्पष्ट किया कि इन बुनियादी मुद्दों को हल करने के लिए उनकी एक ठोस कार्ययोजना है। उनका मानना है कि इन समस्याओं का समाधान किए बिना दौसा का समग्र विकास संभव नहीं है।

"जल, बिजली और रोजगार के मुद्दे केवल शब्द नहीं, बल्कि हमारे जीवन की सच्चाई हैं। मुझे यकीन है कि इन समस्याओं का समाधान सिर्फ दृढ़ इच्छाशक्ति और सही नीतियों से किया जा सकता है। मैं जनता के लिए एक आत्मनिर्भर और समृद्ध दौसा बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं," विप्र गोयल ने रैली में कहा।

उन्होंने यह भी जोड़ा कि वे अपनी पूरी क्षमता से इन मुद्दों के समाधान के लिए काम करेंगे और इस कार्य को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए पुख्ता रणनीति तैयार कर चुके हैं। रैली में युवाओं में एक नई ऊर्जा देखने को मिली, जो उनके नेतृत्व में भविष्य में बदलाव की उम्मीद जताता है।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!