राजस्थान के सिरोही के दीपक सिंह राजपुरोहित को मिला शाहिद कपूर का सबसे बड़ा फैन होने का सम्मान

Edited By Ishika Jain, Updated: 10 Jan, 2025 03:26 PM

deepak singh got the honor of being a big fan of shahid kapoor

मुंबई के कार्टर रोड एम्फीथिएटर में आयोजित देवा फिल्म के भव्य टीज़र लॉन्च ने बॉलीवुड के गलियारों में एक नई चमक ला दी। इस खास मौके पर अभिनेता शाहिद कपूर, फिल्म के निर्देशक रोशन एंड्रयूज, ज़ी स्टूडियो के निर्माता और रॉय कपूर फिल्म्स के मालिक सिद्धार्थ...

सिरोही : मुंबई के कार्टर रोड एम्फीथिएटर में आयोजित देवा फिल्म के भव्य टीज़र लॉन्च ने बॉलीवुड के गलियारों में एक नई चमक ला दी। इस खास मौके पर अभिनेता शाहिद कपूर, फिल्म के निर्देशक रोशन एंड्रयूज, ज़ी स्टूडियो के निर्माता और रॉय कपूर फिल्म्स के मालिक सिद्धार्थ रॉय कपूर की उपस्थिति ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया। साथ ही मुंबई के प्रतिष्ठित पत्रकार जैसे कोमल नाहटा और अन्य प्रमुख हस्तियां भी इस आयोजन का हिस्सा बने। 

इस कार्यक्रम में एक विशेष पल तब आया जब शाहिद कपूर के सबसे बड़े प्रशंसक दीपक सिंह राजपुरोहित को सम्मानित किया गया। जो राजस्थान के सिरोही जिले के एक छोटे से गांव के निवासी है। दीपक जो लंबे समय से शाहिद कपूर के प्रति अपने प्यार और प्रशंसा को प्रदर्शित करते आए हैं, उन्हें शाहिद कपूर का सबसे बड़ा फैन का खिताब दिया गया। शाहिद कपूर कार्यक्रम की शुरुआत से पहले दीपक से मिले और उनके समर्पण और उनके प्रशंसक होने के अंदाज की सराहना की। इसके बाद शाहिद कपूर ने दीपक के साथ सेल्फी भी ली।

दीपक ने इस मौके पर अपने डांस परफॉर्मेंस और भावनाओं से यह साबित किया कि वह सिर्फ एक प्रशंसक नहीं, बल्कि शाहिद कपूर के प्रति गहरे सम्मान और प्रेरणा का प्रतीक हैं। इस भव्य आयोजन की कवरेज बॉलीवुड के प्रमुख मीडिया चैनलों पर लाइव टेलीकास्ट की गई, जहां दीपक और शाहिद कपूर के इस खास पल को बख़ूबी सराहा गया।

देवा फिल्म का यह टीज़र लॉन्च कार्यक्रम न केवल फिल्म के प्रति उत्साह बढ़ाने में सफल रहा, बल्कि दीपक सिंह राजपुरोहित के इस अविस्मरणीय परफॉर्मेंस ने इसे और भी खास बना दिया। वहां मौजूद सभी लोगों ने उनके डांस की तारीफ़ की और उन्हें बहुत सराहा गया। 

दीपक सिरोही, राजस्थान के रहने वाले है और पिछले सात वर्षों से मनोरंजन जगत से जुड़े हुए हैं। दीपक वेब सीरीज, शार्ट फिल्म्स, एडवर्टिजमेंटस में काफी उम्दा काम करते आ रहे हैं और हाल ही में उन्होंने लेंसकार्ट जैसे बड़े चश्मा ब्रांड के लिए एक मकर संक्रांति स्पेशल एडवरटाइजमेंट में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है, जो कि जल्द ही टीवी पर प्रसारित होने वाला है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Kolkata Knight Riders

    Gujarat Titans

    177/3

    18.3

    Gujarat Titans are 177 for 3 with 1.3 overs left

    RR 9.67
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!