हिन्दू सम्मेलन की तैयारी में निकाली वाहन रैली, सिरोही शहर में दिया गया हिन्दू जागरण का संदेश

Edited By Anil Jangid, Updated: 17 Jan, 2026 02:43 PM

vehicle rally held in sirohi ahead of hindu sammelan message of hindu awakening

सिरोही। सिरोही शहर में 18 जनवरी से शुरू होने वाले हिन्दू सम्मेलनों की तैयारियों के तहत शुक्रवार को एक भव्य वाहन रैली का आयोजन किया गया। यह रैली दोपहर करीब 4 बजे रामझरोखा मैदान से प्रारंभ हुई, जिसमें बड़ी संख्या में युवा और समाज के विभिन्न वर्गों के...

सिरोही। सिरोही शहर में 18 जनवरी से शुरू होने वाले हिन्दू सम्मेलनों की तैयारियों के तहत शुक्रवार को एक भव्य वाहन रैली का आयोजन किया गया। यह रैली दोपहर करीब 4 बजे रामझरोखा मैदान से प्रारंभ हुई, जिसमें बड़ी संख्या में युवा और समाज के विभिन्न वर्गों के लोग भगवा ध्वज के साथ दोपहिया वाहनों पर शामिल हुए।

 

रैली से पूर्व रामझरोखा मैदान परिसर में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोग एकत्रित हुए। सभी प्रतिभागियों ने अपने वाहनों पर भगवा ध्वज लगाकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए रैली निकाली। वाहन रैली रामझरोखा मैदान से शुरू होकर टांकरिया, भाटकड़ा, बस स्टैंड रोड, आयुर्वेदिक अस्पताल, नीलमणी चौक, सारणेश्वर दरवाजा, कृष्णा पुरी, पैलेस रोड, शांतिनगर, राधिका नगर और हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र से होकर गुजरी।

 

नगर का भ्रमण करने के बाद रैली पुनः रामझरोखा मैदान पर आकर संपन्न हुई। इस दौरान रैली में शामिल युवाओं और कार्यकर्ताओं ने शहरवासियों से आगामी हिन्दू सम्मेलनों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। आयोजकों के अनुसार नगर की आठ बस्तियों में 18 जनवरी से 10 फरवरी तक हिन्दू सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा।

 

वाहन रैली हिन्दू सम्मेलनों की तैयारियों का अहम हिस्सा रही। इसके माध्यम से सनातन संस्कृति, सामाजिक समरसता, एकता और हिन्दू जागरण का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया। रैली के दौरान अनुशासन और शांति बनाए रखी गई, जिससे आमजन को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई।

 

आयोजकों ने बताया कि विभिन्न वर्गों के लोग अपने-अपने स्तर पर सम्मेलन की जानकारी लोगों तक पहुंचा रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक नागरिक इन आयोजनों में भाग लेकर उन्हें सफल बना सकें। रैली के जरिए शहर में उत्साह और सहभागिता का माहौल देखने को मिला।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!