Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 26 Aug, 2025 07:26 PM

जयपुर विकास प्राधिकरण (जविप्रा) की प्रवर्तन शाखा ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 6 बीघा कृषि भूमि पर बनाई गई दो नई अवैध कॉलोनियों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।
जयपुर विकास प्राधिकरण (जविप्रा) की प्रवर्तन शाखा ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 6 बीघा कृषि भूमि पर बनाई गई दो नई अवैध कॉलोनियों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।
कार्रवाई का विवरण
जोन-12, ग्राम सुन्दरियावास (भम्भौरी के पास), जिला जयपुर में करीब 2 बीघा कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास किया गया था। भूमि को समतल कर मिट्टी-ग्रेवल सड़कें, प्लॉटों की बाउंड्रीवाल और अन्य अवैध निर्माण खड़े किए गए थे। प्रवर्तन दस्ते ने जेसीबी मशीन और मजदूरों की मदद से इसे ध्वस्त कर दिया।
इसी तरह सुन्दरियावास में ही 4 बीघा कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी का निर्माण कार्य किया जा रहा था। बिना स्वीकृति और बिना भू-रूपांतरण करवाए यहां भी सड़कें और बाउंड्रीवाल बना दी गई थीं। प्रवर्तन टीम ने इसे भी ध्वस्त कर कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल कर दिया।
अधिकारियों की मौजूदगी
यह कार्रवाई मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन आदर्श चौधरी के पर्यवेक्षण में, उपनियंत्रक प्रवर्तन-तृतीय, प्रवर्तन अधिकारी जोन-12 और प्राधिकरण के जाप्ते, लेबर गार्ड, राजस्व एवं तकनीकी स्टाफ की निशादेही में की गई।
अब तक की कार्रवाई
प्रवर्तन प्रकोष्ठ, जविप्रा ने बताया कि: वर्ष 2024 में 383 अवैध कॉलोनियां ध्वस्त की गईं।
वर्ष 2025 में अब तक 269 अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई हो चुकी है। यानी कुल मिलाकर 652 अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर बसने के प्रयास विफल किए गए।
नागरिकों से अपील
उप महानिरीक्षक पुलिस, जविप्रा राहुल कोटोकी ने आमजन से अपील की है कि अवैध निर्माण, कब्जा और अतिक्रमण से संबंधित शिकायतें सीधे प्रवर्तन शाखा तक पहुंचाएं।
हेल्पलाइन नंबर (24×7):
0141-2565800
0141-2575252
0141-2575151
हेल्पलाइन 181
राजस्थान सम्पर्क पोर्टल
ईमेल:
cce.jda@rajasthan.gov.in
enforcement.jda@rajasthan.gov.in
उन्होंने कहा कि नागरिकों की सक्रिय भागीदारी ही अवैध कॉलोनियों और अतिक्रमणों के खिलाफ सबसे बड़ा योगदान होगी।