बीएसएफ विशेष महानिदेशक पश्चिम कमान सतीश एस खंडारे का बीकानेर दौरा

Edited By Chandra Prakash, Updated: 08 Feb, 2025 12:02 PM

bsf special director general western command visit to bikaner

बीएसएफ के विशेष महानिदेशक पश्चिम कमान सतीश एस खंडारेसीमा सुरक्षा बल चंडीगढ़ सीमावर्ती क्षेत्र के दौरे के लिए क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर पहुंचे।इस दौरे के दौरान श्री एम एल गर्ग,आई जी और श्री विदुर भारद्वाज डी आई जी, इंटेलिजेंस, फ्रंटियर हेडक्वार्टर...

बीकानेर, 8 फरवरी 2025 । बीएसएफ  के विशेष महानिदेशक पश्चिम कमान  सतीश एस खंडारेसीमा सुरक्षा बल चंडीगढ़ सीमावर्ती क्षेत्र के दौरे के लिए क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर पहुंचे।इस दौरे के दौरान श्री एम एल गर्ग,आई जी और श्री विदुर भारद्वाज डी आई जी, इंटेलिजेंस, फ्रंटियर हेडक्वार्टर जोधपुर भी उनके साथ रहे।बीकानेर पहुंचने पर श्री अजय लूथरा उपमहानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर, श्री नवीन मोहन शर्मा कमांडेंट , श्री महेश चंद जाट उपसमादेष्टा इंटेलिजेंस ने  उनकी अगवानी की। अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान वो सीमाओं की सुरक्षा का जायजा लेंगे और सीमाओं पर तैनात जवानों से रूबरू होंगे।  इस दौरे के दौरान वो सीमावर्ती क्षेत्र में वर्तमान में बढ़ती हुई ड्रोन गतिविधियों और ड्रोन के माध्यम से होने वाली ड्रग तस्करी की घटनाओं  के बारे और उन पर काबू पाने के लिए दिशानिर्देश जारी करेंगे। ‎वे यहां सीमा सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे। इस दौरान वे बॉर्डर इलाके का भी दौरा करेंगे और सुरक्षा स्थिति का प्रत्यक्ष निरीक्षण करेंगे।

इसके अलावा बीएसएफ सेक्टर हेडक्वार्टर में अतिरिक्त महानिदेशक वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें सीमा सुरक्षा, गश्त व्यवस्था, स्मार्ट निगरानी प्रणाली, और संभावित चुनौतियों पर चर्चा होगी। इस बैठक में बीएसएफ राजस्थान फ्रंटियर के अधिकारी, बीकानेर सेक्टर के कमांडेंट और अन्य अधिकारी शामिल होंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक में पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन गतिविधियों, तस्करी रोकथाम और घुसपैठ की संभावनाओं पर विशेष रूप से चर्चा होगी। इसके अलावा, बीएसएफ जवानों की ऑपरेशनल तैयारियों और मॉडर्न टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल पर भी जोर दिया जाएगा। विशेष महानिदेशक पश्चिम कमान बीकानेर सेक्टर की विभिन्न सीमा चौकियों का भी  दौरा करेंगे और वहां तैनात जवानों से बातचीत करेंगे। वे बॉर्डर पोस्ट पर तैनात जवानों के मनोबल को बढ़ाने के लिए संवाद करेंगे और उनकी समस्याओं को भी सुनेंगे।

बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक, विशेष महानिदेशक पश्चिम कमान सरहदी इलाकों में सुरक्षा हालात को बारीकी से परखेंगे और ज़रूरत के मुताबिक सुरक्षा तंत्र को और मजबूत करने के निर्देश दे सकते हैं। वे अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगे सर्विलांस सिस्टम, नाइट विजन कैमरा, थर्मल इमेजिंग डिवाइस और अन्य तकनीकी साधनों की कार्यक्षमता का भी जायजा लेंगे। उनके इस दौरे के दौरान स्थानीय प्रशासन और खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों से भी वार्ता होने की संभावना है। इसमें सीमा पर सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए समन्वय को लेकर रणनीति तय की जाएगी। 

उल्लेखनीय है  कि राजस्थान के बॉर्डर एरिया में हाल के दिनों में संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही सतर्क हैं तथा उनके  इस दौरे के बाद बॉर्डर पर सुरक्षा और अधिक कड़ी किए जाने की संभावना है। बीएसएफ के जवानों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं।

और ये भी पढ़े

    Related Story

      Trending Topics

      Afghanistan

      134/10

      20.0

      India

      181/8

      20.0

      India win by 47 runs

      RR 6.70
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!