बीकानेर पहुंचे पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, बोले - “ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की नारी शक्ति को दिया नया सम्मान”

Edited By Chandra Prakash, Updated: 30 May, 2025 03:06 PM

punjab governor gulab chand kataria reached bikaner

पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ संघ शासित प्रदेश के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया शुक्रवार सुबह बीकानेर के नाल एयरपोर्ट पहुंचे। जहां पुलिस द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक...

बीकानेर, 30 मई 2025 । पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ संघ शासित प्रदेश के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया शुक्रवार सुबह बीकानेर के नाल एयरपोर्ट पहुंचे। जहां पुलिस द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों ने बुके भेंट कर अगवानी की।

राज्यपाल कटारिया ने बीकानेर सर्किट हाउस में पत्रकारों से संवाद करते हुए कहा कि "ऑपरेशन सिंदूर" की सफलता ने यह सिद्ध कर दिया है कि आज का भारत नारी शक्ति का सम्मान करना जानता है और जो भी उसकी प्रतिष्ठा को आहत करेगा, उसे भारत कभी माफ नहीं करेगा। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, “यह मोदी और राजनाथ का भारत है, जो 1965 जैसी गलती दोबारा नहीं करेगा।”

राज्यपाल ने पंजाब में बढ़ते नशे की समस्या पर चिंता जताई और कहा कि सरकार और समाज दोनों स्तरों पर युवाओं को नशे के खिलाफ जोड़ने की ठोस कोशिशें की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि जनजागरूकता अभियानों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के समन्वय से इस समस्या पर अंकुश लगाने के प्रयास जारी हैं।

नॉर्थ ईस्ट राज्यों में केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से चल रही विकास योजनाओं पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने बताया कि “असम में 90 प्रतिशत सहायता केंद्र सरकार और 10 प्रतिशत राज्य सरकार दे रही है।” उन्होंने पंजाब की सीमा सुरक्षा पर भी प्रकाश डाला और कहा कि राज्य के छह जिले पाकिस्तान से लगते हैं, जहां लगभग 533 किलोमीटर की सीमा रेखा है। उन्होंने ग्रामीणों की जिजीविषा की सराहना करते हुए कहा कि “इन सीमावर्ती क्षेत्रों में बीएसएफ और आर्मी को ग्रामीणों का पूर्ण समर्थन मिला, और कोई भी गांव पूरी तरह खाली नहीं हुआ।”

उन्होंने आगे कहा कि “दुश्मन देश के ड्रोन भारत की सुरक्षा व्यवस्था को भेद नहीं पाए, उन्हें हमारे सुरक्षा बलों ने विफल कर दिया।” उन्होंने सेना के लिए भोजन और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को भी सुचारू बताया।

राजनीति में वापसी से जुड़े सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “मैं अब एक प्रशासनिक पद पर हूं और अंतिम सांस तक जनता की सेवा करता रहूंगा। यही मेरा ध्येय है और मेरी प्रतिबद्धता भी।”
नाल एयरपोर्ट पर राज्यपाल कटारिया की अगवानी करने वालों में श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर सहित अनेक जनप्रतिनिधि और समाजसेवी उपस्थित रहे। प्रमुख स्वागतकर्ताओं में सुमन छाजेड़, श्याम पंचारिया, डॉ. लोकेश ललित चतुर्वेदी, सत्य प्रकाश आचार्य, विजय आचार्य, महावीर रांका, मोहन सुराणा, गोकुल जोशी, नारायण चौपड़ा, भगवान अग्रवाल, गोपाल गहलोत, श्याम सुंदर चौधरी, विनोद बाफना, अशोक प्रजापत, सुभाष मित्तल, विनोद धामुका, दीपक पारीक, संपत पारीक, पुनीत शर्मा, गोपाल अग्रवाल आदि शामिल रहे। 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!