Edited By Chandra Prakash, Updated: 05 Sep, 2024 03:52 PM
आरपीएससी को लेकर पूर्व पीसीसी चीफ और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का बड़ा बयान सामने आया है । आरपीएससी परीक्षाओं में पेपर लीक होने पर युवाओं के समर्थन में उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आरपीएससी में जो हाल हैं, जो नौजवान परीक्षा देते है, उनके साथ...
दौसा, 5 सिंतबर 2024 । आरपीएससी को लेकर पूर्व पीसीसी चीफ और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का बड़ा बयान सामने आया है । आरपीएससी परीक्षाओं में पेपर लीक होने पर युवाओं के समर्थन में उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आरपीएससी में जो हाल हैं, जो नौजवान परीक्षा देते है, उनके साथ छलावा होता है । जो लोग चयन प्रक्रिया में सामने बैठकर पूरे संसाधन को संभालते है, अगर वो ही चोरी कर रहे हैं, वो ही पकड़े जा रहे हैं । तो जनता की आस्था कहां पर रहेगी ?, नौजवानों का विश्वास कैसे रहेगा ? ये बयान उन्होंने बुधवार को महुआ क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में बाबू महाराज के मेले में पहुंचकर अपने संबोधन में दिया ।
जो परीक्षा लेते हैं वो ही जेल जाएंगे तो शिक्षा व्यवस्था कैसे सुधरेगी- पायलट
अपने संबोधन में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट आगे कहा कि जो लोग परीक्षा बनाते, परीक्षा कराते हैं, इंटरव्यू लेते हैं, अगर वो ही रिश्वत लेते पकड़े जाते हैं, जेलों में जा रहे हैं । और मैंने सवाल उठाए, मेरा कोई किसी से लाग लपेट नहीं हैं । लेकिन जो व्यवस्था है वो बिगड़ गई है, जो व्यवस्था है उसको सुधारना पड़ेगा । मैंने हर समय बोला, नौजवान बच्चे-बच्चियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का हक किसी का नहीं है और किसी भी पार्टी को कोई भी नेता या कर्मचारी या अधिकारी हो । बच्चों की परीक्षा में आप पैसा लेकर पेपर बेचोगे, पेपर लीक कराओगे, इंटरव्यू के लिए रिश्वत लोगे, बेईमानी करोगे । लाखों बच्चे तैयारियां करते हैं उनके मां-बाप पेट काट-काटकर बच्चों के ट्यूशन की फीस जमा कराते हैं, कोचिंग कराते हैं, हॉस्टल में रखवाते हैं, शहरों में जाकर बच्चे रहते हैं, 2-2 तीन तीन साल तक मेहनत करते हैं और फिर परीक्षा करो तो पेपर लीक हो गया, पेपर कैंसल हो गया तो उस परिवार के दिल पर और गरीब परीवार के दिल पर क्या बीतती होगी ?
संवैधानिक निकायों की विश्वसनीयता को बुरी तरह से खत्म होते देखना निराशाजनक- पायलट
वहीं दूसरे दिन यानी कि गुरुवार को सचिन पायलट ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर भी पोस्ट किया, पायलट ने लिखा, कि प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन के लिए जिम्मेदार संवैधानिक निकायों की विश्वसनीयता को बुरी तरह से खत्म होते देखना निराशाजनक है। ऐसी परीक्षाओं के आयोजन और उम्मीदवारों के चयन के लिए जिम्मेदार लोग बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। इन परीक्षाओं में बैठने वाले छात्र रात-रात भर मेहनत करते हैं और इन परीक्षाओं को पास करने के लिए अपना सब कुछ झोंक देते हैं। जब पेपर लीक होने या परीक्षा रद्द होने की बात सामने आती है, तो उनके सपने चकनाचूर हो जाते हैं। हमारे नौजवानों और युवतियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का किसी को अधिकार नहीं है। निष्पक्ष और पारदर्शी परीक्षाएं सुनिश्चित करना और दोषी पाए जाने वालों को सलाखों के पीछे डालना सरकार की जिम्मेदारी है।
सिकंदरपुर में शहीद हवलदार की मूर्ति का किया अनावरण
दरअसल, कांग्रेस नेता सचिन पायलट बुधवार को महुआ क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में बाबू महाराज के मेले में शामिल होने पहुंचे थे । इस दौरान पायलट का रास्ते में कई जगह कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्वागत भी किया । वहीं सचिन पायलट ने मेले में शामिल होने का साथ ही नाहिड़ा सिकंदरपुर में शहीद हवलदार अनय सिंह जी की मूर्ति का अनावरण भी किया और उनके परिजनों से मुलाकात की। उन्होने शहीद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी, कहा कि वीर जवान की शहादत को मेरा कोटि-कोटि नमन।
आपको बता दें कि एसआई भर्ती परीक्षा पेपरलीक मामले में आरपीएससी के पूर्व सदस्य की गिरफ्तारी हो चुकी है । हालांकि मामले में पहले भी एक सदस्य की गिरफ्तारी हो चुकी है । हालांकि मामले में एसओजी ने पूर्व सदस्य रामूराम राईका और निलंबित सदस्य बाबूलाल कटारा से बुधवार रात तक करीब ढाई घंटे तक पूछताछ की है ।