सिरोही महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष व उनके पति पर जान लेवा हमला, बाल-बाल बचे शर्मा

Edited By Chandra Prakash, Updated: 27 Nov, 2024 06:02 PM

attack on sirohi mahila congress district president

राजस्थान के सिरोही में बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष व ग्राम सेवा सहकारी समिति कालन्द्री की वर्तमान अध्यक्ष हेमलता शर्मा एवं उनके पति दिलीप शर्मा को जान से मारने की नियत से उनकी कार पर टक्कर मारकर जानलेवा हमला किया...

 

सिरोही, 27 नवंबर 2024 । राजस्थान के सिरोही में बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष व ग्राम सेवा सहकारी समिति कालन्द्री की वर्तमान अध्यक्ष हेमलता शर्मा एवं उनके पति दिलीप शर्मा को जान से मारने की नियत से उनकी कार पर टक्कर मारकर जानलेवा हमला किया गया। गनीमत यह रही की हेमलता शर्मा थोड़ी देर पहले ही दूसरी अन्य कार से निकल गई थी। वरना दोनों की मौत तक हो सकती थी।

अज्ञात बदमाशो ने पहले की रैकी

बताया जा रहा है कि अज्ञात हमलावरों ने शर्मा दंपति को जान से मारने की नियत से पहले सुनियोजित तरीके से रैकी की। उसके बाद उनकी कार पर सफेद रंग की नई कैंपर गाड़ी चढ़ाई और जानबूझ कर टक्कर मार दी। उन्हें गंभीर नुकसान पहुंचाने का पूरा प्रयास किया गया। परन्तु बड़ा हादसा होते-होते बच गया।

 

PunjabKesari

 

यह है पूरा मामला 

26 नवम्बर मंगलवार की शाम हेमलता शर्मा के पति दिलीप शर्मा अपने नए निर्माणाधीन मकान से स्वयं के निवास जा रहे थे। तभी घात लगाए बैठे अज्ञात बदमाशों ने सफ़ेद रंग की कैंपर गाडी से उनकी कार का अत्यंत तेज गति से पिछा कर उन दोनों को जान से मारने की नियत से उनकी कार पर जोरदार टक्कर मार दी। गनीमत रहीं कि इस दौरान निशाना चूक गया, और हमलावरों की गाडी आगे चली गयी। हमला करने की नियत से जोर से ब्रेक लगाते हुए केम्पर गाड़ी को तेजगति से रिवर्स लेकर दिलीप शर्मा की कार के जोरदार टक्कर मारी। 

दिलीप शर्मा ने बताया कि हमलावरों का उद्देश्य पूर्व सरपंच हेमलता शर्मा जो मेरी पत्नी है व मुझे को जान से मारने कि नियत से यह कृत्य किया गया। गनीमत यह रहीं कि इसमें क़ोई हताहत नहीं हुआ। सिर्फ कार चकनाचूर हुई। इस घटना को लोगों ने एक्सीडेंट समझा व तेज आवाज सुनकर लोग आने लगे तो हमलावर तेज गति से वाहन को भगाते हुए बावली, नवारा, गुडा के रास्ते होकर जालौर जिले की तरफ भाग गये।

 

PunjabKesari

 

क्या कहते है थानाधिकारी ?

पूरे मामले को लेकर कलंन्द्री थाने के थानाधिकारी टिकमाराम नें बताया कि पूरे मामले कि रिपोर्ट के आधार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहें है। जिस गाड़ी से टक्कर मारी गई है उसपर नंबर नहीं होने कि वजह से पुलिस को ढूढ़ने में समस्या आ रहीं है। प्रयास जारी है जल्द पूरे मामले का खुलासा करेंगे।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!