Edited By Raunak Pareek, Updated: 12 Jan, 2025 02:23 PM
डिस्कॉम्स चेयरमैन आरती डोगरा ने जयपुर डिस्कॉम मुख्यालय से नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सर्किल क्षेत्रों के दौरे के दौरान कुसुम योजना के तहत स्थापित सोलर प्लांट्स से जुड़े सब-स्टेशनों और फीडरों का निरीक्षण सुनिश्चित करें।
डिस्कॉम्स चेयरमैन आरती डोगरा ने जयपुर डिस्कॉम मुख्यालय से नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सर्किल क्षेत्रों के दौरे के दौरान कुसुम योजना के तहत स्थापित सोलर प्लांट्स से जुड़े सब-स्टेशनों और फीडरों का निरीक्षण सुनिश्चित करें। यह कदम सौर ऊर्जा संयंत्रों के बेहतर उत्पादन को सुनिश्चित करने और लाइनों की ट्रिपिंग को रोकने के लिए उठाया गया है।
शनिवार को विद्युत भवन में जयपुर डिस्कॉम के नोडल अधिकारियों और अधीक्षण अभियंताओं के साथ हुई समीक्षा बैठक में चेयरमैन आरती डोगरा ने कहा कि नोडल अधिकारियों की महीने की फील्ड विजिट्स का उद्देश्य निगम की उपभोक्ता सेवाओं और कार्यप्रणाली में सुधार लाना है। उन्होंने निर्देश दिया कि डिवीजन और सब-डिवीजन कार्यालयों के दौरे के दौरान जेईएन और फीडर इंचार्ज के साथ बैठक अवश्य की जाए। इससे निर्बाध बिजली आपूर्ति, फीडबैक प्राप्त करने और धरातल पर सेवाओं को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।
चेयरमैन आरती डोगरा ने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे रिकवरी, मेटेरियल की उपलब्धता, जारी विद्युत कनेक्शनों में एसओपी के पालन, विद्युत छीजत, पीएम सूर्यघर योजना को गति देने के उपायों आदि की गहन समीक्षा करें। उन्होंने पीएम सूर्यघर योजना में पंजीकरण को कनेक्शन में बदलने के प्रयासों को प्राथमिकता देने पर जोर दिया।
इसके अलावा, उन्होंने 100 यूनिट उपभोग की रीडिंग का रैंडम सैंपल क्रॉस वेरिफिकेशन कराने और बिजली चोरी के कारण कटे कनेक्शनों से बकाया राशि की वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में जयपुर डिस्कॉम के तकनीकी निदेशक एसएस नेहरा, सचिव एचबी भाटिया, मुख्य लेखा नियंत्रक एके जोशी, जयपुर, भरतपुर और कोटा जोन के मुख्य अभियंता, नोडल अधिकारी, और सर्किल के अधीक्षण अभियंता मौजूद रहे। बैठक के दौरान सर्किलवार छीजत की स्थिति, राजस्व रिकवरी और मेटेरियल की उपलब्धता पर भी चर्चा की गई।