अजमेर का 243 करोड़ का 'रामसेतु' पुल ट्रैफिक के लिए बंद, कोर्ट का बड़ा आदेश

Edited By Raunak Pareek, Updated: 12 Jul, 2025 05:04 PM

ajmer ramsetu bridge closed by court order

तीन साल पहले अजमेर में 243 करोड़ की लागत से बना 'रामसेतु' पुल अब बंद हो गया है। भारी बारिश के बाद पुल को नुकसान पहुंचा, जिसके बाद स्थानीय कोर्ट ने ट्रैफिक बंद करने का आदेश दिया। जानिए पूरे मामले की वजह और प्रशासन की अगली कार्रवाई।

अजमेर का 'रामसेतु' पुल, जिसे 243 करोड़ रुपये की लागत से ट्रैफिक लोड कम करने के उद्देश्य से बनाया गया था, अब कोर्ट के आदेश पर पूरी तरह बंद कर दिया गया है। यह फैसला उस वक्त लिया गया जब भारी बारिश के बाद पुल में गंभीर क्षति सामने आई और गुजरात के वडोदरा में पुल हादसे के मद्देनजर प्रशासन ने सतर्कता बरती। राज्य की अहम स्मार्ट सिटी योजनाओं में शामिल इस पुल का उद्घाटन मई 2023 में किया गया था, लेकिन सिर्फ एक साल बाद ही इसकी तकनीकी गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए। बारिश के चलते हुए नुकसान के बाद, अजमेर कोर्ट के अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश और न्यायिक मजिस्ट्रेट मनमोहन चंदेल ने ट्रैफिक बंद करने के आदेश दिए हैं।

स्थानीय निवासी जितेश धनवानी और मुकेश पुरी द्वारा याचिका दायर की गई थी, जिसमें पुल की खराब हालत का हवाला दिया गया था। याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ता विवेक पाराशर ने मांग की है कि अब किसी तटस्थ एजेंसी द्वारा पुल की जांच करवाई जाए। कोर्ट ने इस संबंध में अजमेर नगर निगम आयुक्त और स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ को नोटिस जारी किया है।

अजमेर कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि फिलहाल पुल पर यातायात पूरी तरह रोका जा चुका है और इंजीनियरों की तीन सदस्यीय टीम से तकनीकी जांच कराई जा रही है। साथ ही, मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MNIT) से भी विशेषज्ञ रिपोर्ट मांगी गई है।

गौरतलब है कि इस पुल का निर्माण जुलाई 2018 में शुरू हुआ था, और इसे मई 2023 में जनता के लिए खोला गया था। हाल ही में एक उच्चस्तरीय समिति ने इसे 'रामसेतु' नाम दिया था। लेकिन अब सड़क बंद होने से कचहरी रोड, आगरा गेट, मार्टिंडेल ब्रिज जैसे रूट्स पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया है। अब सभी की निगाहें इस बात पर हैं कि जांच में पुल की गुणवत्ता को लेकर क्या निष्कर्ष निकलते हैं, और क्या कोई लापरवाही सामने आती है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!