Edited By Kailash Singh, Updated: 08 Jul, 2025 06:29 PM

रावली की सुंदर वादियों के बीच पनप रहे नशे के काले कारोबार को राजस्थान पुलिस लगातार नाकाम कर रही है। इसी कड़ी में प्रतापगढ़ जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 62.75 लाख रुपये से अधिक मूल्य का अवैध डोडाचुरा जब्त कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया...
प्रतापगढ़ में तस्करों के मंसूबे नाकाम, लाखों का नशा पकड़ा गया
प्रतापगढ़, 8 जुलाई। अरावली की सुंदर वादियों के बीच पनप रहे नशे के काले कारोबार को राजस्थान पुलिस लगातार नाकाम कर रही है। इसी कड़ी में प्रतापगढ़ जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 62.75 लाख रुपये से अधिक मूल्य का अवैध डोडाचुरा जब्त कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गेहूं की बोरियों के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा यह नशीला पदार्थ पुलिस की पैनी नजर से बच नहीं पाया। प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ विरोधी अभियान के तहत देवगढ़ थाना पुलिस ने सोमवार 7 जुलाई को यह बड़ी सफलता हासिल की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिंह और सीओ धरियावद नानालाल सालवी के मार्गदर्शन एवं एसएचओ देवगढ़ मिश्रीलाल चौहान के नेतृत्व में टीम पुंगा तालाब पुलिस चौकी के सामने नाकाबंदी कर रही थी। तभी एक पिकअप पर संदेह हुआ। पुलिस ने जैसे ही इसे रोकने का इशारा किया चालक ने वाहन को वापस घुमाने की कोशिश की और पिकअप में बैठा एक व्यक्ति जंगल की ओर भाग निकला। पुलिस ने तुरंत पिकअप को घेर लिया और चालक सावरलाल पुत्र शेतान रेबारी (37) निवासी बह का खेड़ा थाना फुलिया भीलवाड़ा से पूछताछ की। उसने गाड़ी में गेहूं भरे होने का दावा किया, लेकिन पुलिस को शक हुआ। तलाशी लेने पर गेहूं के कट्टों के नीचे 21 सफेद बोरियों में कुल 416 किलो 280 ग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा भरा था। इस विशाल खेप की अनुमानित बाजार कीमत 62 लाख 75 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस ने तत्काल डोडा चुरा जब्त कर अभियुक्त सावरलाल रेबारी को गिरफ्तार कर लिया। भागे हुए दूसरे तस्कर की तलाश में भी टीमें लगाई गई हैं। देवगढ़ थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक बंसल ने बताया कि यह कार्रवाई मादक पदार्थ तस्करों के नेटवर्क पर एक बड़ी चोट है। उन्होंने कहा कि पुलिस अवैध नशे के खिलाफ अपनी मुहिम जारी रखेगी और समाज को इस बुराई से मुक्त करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। इस कार्रवाई में थाना देवगढ़ से एसएचओ मिश्रीलाल चौहान, एएसआई सोहन सिंह, हेड कांस्टेबल प्रकाश, कांस्टेबल गुमानाराम, विनोद, ईश्वरलाल, कांस्टेबल ड्राइवर नंदराज सिंह शामिल थे।