प्रतापगढ़ में चारपाई के बिस्तर में आग लगने से वृद्ध की मौत, रहस्यमयी हालात में गई जान

Edited By Anil Jangid, Updated: 08 Jan, 2026 05:43 PM

75 year old man dies after mysterious fire on cot in pratapgarh

प्रतापगढ़। जिले के महेशगंज थाना क्षेत्र के ढोढ़वा स्वरूपपुर गांव में एक दर्दनाक और रहस्यमयी घटना सामने आई है। यहां बुधवार देर रात चारपाई के बिस्तर में अचानक आग लगने से 75 वर्षीय वृद्ध विशेषर यादव उर्फ बैरगिया की झुलसकर मौत हो गई। घटना के बाद पूरे...

प्रतापगढ़। जिले के महेशगंज थाना क्षेत्र के ढोढ़वा स्वरूपपुर गांव में एक दर्दनाक और रहस्यमयी घटना सामने आई है। यहां बुधवार देर रात चारपाई के बिस्तर में अचानक आग लगने से 75 वर्षीय वृद्ध विशेषर यादव उर्फ बैरगिया की झुलसकर मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत और शोक का माहौल है। आग लगने के कारणों को लेकर परिजन और ग्रामीण असमंजस में हैं, क्योंकि मौके पर कोई ज्वलनशील वस्तु मौजूद नहीं थी।

 

परिजनों के अनुसार विशेषर यादव बुधवार रात रोजमर्रा की तरह खाना खाने के बाद घर के पास ही चारपाई बिछाकर सो रहे थे। रात करीब 11 बजे अचानक उनकी चारपाई के बिस्तर में आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरी चारपाई और बिस्तर जलकर राख हो गए। जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते और मदद के लिए आगे आते, तब तक विशेषर यादव आग की चपेट में आ चुके थे।

 

और ये भी पढ़े

    ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। वृद्ध गंभीर रूप से झुलस चुके थे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजनों को ढांढस बंधाने के लिए आसपास के लोग जुट गए। हादसे की खबर फैलते ही गांव में सनसनी फैल गई और लोग तरह-तरह की आशंकाएं जताने लगे।

     

    परिजनों ने बताया कि जिस स्थान पर विशेषर यादव सो रहे थे, वहां न तो कोई दीया, लालटेन या माचिस थी और न ही कोई ऐसी वस्तु थी, जिससे आग लगने की संभावना हो। यही वजह है कि आग लगने की घटना को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह बिस्तर में अचानक आग लगना समझ से परे है।

     

    बताया जा रहा है कि विशेषर यादव अपने ससुराल में गद्दी पर रहते थे और गांव में उन्हें एक शांत स्वभाव के बुजुर्ग के रूप में जाना जाता था। उनकी किसी से कोई दुश्मनी भी सामने नहीं आई है। बावजूद इसके घटना के रहस्यमयी हालात लोगों को सहमा रहे हैं।

     

    हैरानी की बात यह भी रही कि परिजनों और ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी। गांव वालों का कहना है कि परिवार सदमे में था और उन्होंने आपसी सहमति से गुरुवार सुबह ही मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस को सूचना न दिए जाने के कारण घटना की आधिकारिक जांच नहीं हो सकी।

     

    इस हादसे ने गांव में कई सवाल छोड़ दिए हैं। लोग चर्चा कर रहे हैं कि आखिर आग कैसे लगी और क्या इसके पीछे कोई तकनीकी कारण था या कोई और वजह। फिलहाल, विशेषर यादव की असामयिक और दर्दनाक मौत से गांव में शोक का माहौल है और लोग अब भी इस रहस्यमयी घटना को लेकर सहमे हुए हैं।

    Related Story

      Trending Topics

      IPL
      Royal Challengers Bengaluru

      190/9

      20.0

      Punjab Kings

      184/7

      20.0

      Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

      RR 9.50
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!