राजस्थान के पाली में 600 उद्योगों पर मंडराया खतरा! मंत्री झाबर सिंह खर्रा के इस बयान से मची खलबली

Edited By Anil Jangid, Updated: 13 Dec, 2025 07:12 PM

crisis looms over 600 industries in rajasthans pali

राजस्थान के पाली शहर के तकरीबन 600 उद्योगों पर मंडराए संकट को लेकर नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बड़ा बयान दिया है जिसके बाद खलबली मच गई। दरअसल, उन्होंने इस संकट को सीईटीपी फाउंडेशन और ट्रीटमेंट प्लांट-6 संचालित करने...

जयपुर। राजस्थान के पाली शहर के तकरीबन 600 उद्योगों पर मंडराए संकट को लेकर नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बड़ा बयान दिया है जिसके बाद खलबली मच गई। दरअसल, उन्होंने इस संकट को सीईटीपी फाउंडेशन और ट्रीटमेंट प्लांट-6 संचालित करने वाली स्वराष्ट्र कंपनी के बीच चल रहे आपसी विवाद का परिणाम बताया। मंत्री ने स्पष्ट किया कि यह पूरा मामला दो संस्थाओं के आपसी मतभेद से जुड़ा है, सरकार की इसमें कोई प्रत्यक्ष भूमिका नहीं है। ऐसे में आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।

 

मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बताया कि इन दोनों संस्थाओं के बीच हुए समझौते के तहत उद्योगों से निकलने वाले पानी का उपचार होना था, लेकिन हालिया विवाद के दौरान सीईटीपी फाउंडेशन के पदाधिकारियों द्वारा दिए गए इस्तीफों से स्थिति और जटिल हो गई। इसके चलते उद्योग बंद होने की नौबत आ गई। न्यायालय में मामला विचाराधीन होने के कारण सरकार फिलहाल कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकती।

 

और ये भी पढ़े

    मंत्री खर्रा ने कहा कि प्लांट बंद रहने के दौरान यदि नदी या सीवरेज में दूषित पानी छोड़े जाने की शिकायत सामने आती है, तो जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चोरी-छिपे टैंकरों से गंदा पानी निस्तारित करने के मामलों को भी गंभीरता से लिया जाएगा।

     

    पाली शहर में बढ़ते जलभराव पर मंत्री ने कहा कि हाईवे निर्माण कंपनियों ने शहर के चारों ओर ऊंचाई पर निर्माण कर दिया है, जिससे बरसाती पानी की प्राकृतिक निकासी बाधित हो गई है। उन्होंने बताया कि ड्रेनेज सिस्टम को मजबूत करने के लिए बड़े नाले के निर्माण का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जा चुका है, ताकि शहर को राहत मिल सके।

    Related Story

      Trending Topics

      IPL
      Royal Challengers Bengaluru

      190/9

      20.0

      Punjab Kings

      184/7

      20.0

      Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

      RR 9.50
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!