राज्य मंत्री ओटाराम देवासी के पुत्र बने सिरोही क्रिकेट संघ के अध्यक्ष

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 15 Dec, 2024 07:03 PM

otaram dewasi s son became the president of sirohi cricket association

राजस्थान के सिरोही में जिला क्रिकेट संघ के चुनाव इन दिनों जिलेभर में चर्चा में है। क्योंकि इस चुनाव में राजस्थान प्रदेश के राज्य मंत्री ओटाराम देवासी के पुत्र विक्रम देवासी निर्विरोध अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हो चुके है। 14 दिसम्बर शाम को चुनाव...

राजस्थान के सिरोही में जिला क्रिकेट संघ के चुनाव इन दिनों जिलेभर में चर्चा में है। क्योंकि इस चुनाव में राजस्थान प्रदेश के राज्य मंत्री ओटाराम देवासी के पुत्र विक्रम देवासी निर्विरोध अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हो चुके है। 14 दिसम्बर शाम को चुनाव अधिकारी नरेंद्र सिंह सिंदल की ओर से चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की देर शाम जारी की। इसमें राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के बेटे विक्रम कुमार का अध्यक्ष पद के लिए एक मात्र फार्म आने से वे निर्विरोध निर्वाचित कर दिया है। 

आज यह यह भी हुए निर्वाचित 

जिला क्रिकेट संघ के निर्विरोध सचिव राजेश माथुर बन गये है। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्य के लिए मतदान किया गया। जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर संजीव सिंह सांखला विजयी घोषित हुए वही उपाध्यक्ष पद पर भरत प्रजापत और गोपाल माली विजयी घोषित, हरिओम दत्ता और मुकेश माथुर बने सह सचिव, कोषाध्यक्ष पद पर राजेंद्र कुमार सोलंकी की जीत हुई, कार्यकारिणी सदस्य के पद पर सुखदेव आर्य, कमल सगरवंशी, नारायण रांगी और अनिल शर्मा विजयी हुए।

क्या कहते है जिम्मेदार

चुनाव अधिकारी नरेंद्र सिंह सिंदल ने बताया कि चुनाव को लेकर शनिवार को फार्म की नाम वापसी के दौरान अध्यक्ष पद के लिए मदन सिंह व कार्यकारिणी सदस्य के लिए संजीव सिंह सांखला ने अपना नाम वापस लिया। सचिव पद के लिए उम्मीदवार महेंद्र सिंह उमठ का फार्म खारिज कर दिया। महेंद्र सिंह का फ्रॉम नियमों के तहत ख़ारिज किया गया है, वो दोनों नाव में दो सवारी करना चाहते थे, लोढ़ा समिति कि रिपोर्ट के अनुसार एक आदमी एक खेल संघ में रह सकता है, उन्होंने जो फ्रॉम दिया उसमे वो कॉपी  नहीं लगाई, ऐसे में मुझे क़ोई सपने तों आता नहीं, यदि उन्होंने त्याग पत्र दिया था तो उसकी कॉपी उसके साथ लगानी थी जो नहीं लगाई। मैंने खेल संघ से पता करके कॉपी निकलवा दी थी जिसमें उन्होंने त्याग पत्र नहीं दिया था, यह कहना चुनाव अधिकारी का है इसलिए उनका फॉर्म रिजेक्ट कर दिया। ऐसे में महेंद्र सिंह उमठ ने चुनाव अधिकारी पर निष्पक्षता से कार्य नहीं करने के कई आरोप लगाए हैं। 

लोगों ने सोशल मीडिया पर उठाने गंभीर सवाल..?

सिरोही के लोगों ने सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया पर लिखा की मंत्री जी का पुत्र जिला क्रिकेट संघ का अध्यक्ष जरूर बन गये है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिवारवाद की नीति पर राजस्थान की पर्ची सरकार के राजस्थान सरकार के राज्यमंत्री ओटाराम देवासी नें करारा तमाचा जड़ा है और सिरोही के स्थानीय नेताओ को हवा हवाई करके बाहरी लोगों के लिए दरी बिछाने वाले भाजपाई कल भी दरी बिछाते थे, आज भी दरी बिछाते हैं और बिछाते रहेंगे। ओर निशाना साधते हुए लिखा कि क्योंकि इनका जिला अध्यक्ष उदयपुर से हैं तो सिरोही भाजपा का विधायक पाली से और तो मंत्री ने अपने पुत्र को भी सिरोही में स्थापित करना शुरू कर दिया है। राज्य मंत्री ओटाराम देवासी के पुत्र के सिरोही क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बनने का बाद एक बार फिर ओटाराम देवासी विपक्षी पार्टियों के निशाने पर आ गये है। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर कई सवाल उठ रहे है। लोगों का आरोप है स्थानीय को दरकिनार करके बाहरी को अध्यक्ष बनाया है सहित कई गंभीर सवाल खड़े किये है 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!