जयपुर में खेल परिषद ही कराएगा IPL मैच

Edited By Liza Chandel, Updated: 20 Feb, 2025 05:16 PM

only sports council will organize ipl match in jaipur

राजस्थान में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैचों को लेकर उठे विवाद का अब समाधान हो गया है। प्रदेश में आईपीएल का आयोजन खेल परिषद के नेतृत्व में ही किया जाएगा। इस बात की पुष्टि एडहॉक कमेटी के सदस्य और हेल्थ मिनिस्टर गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे धनंजय...

जयपुर में खेल परिषद ही कराएगा IPL मैच

राजस्थान में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैचों को लेकर उठे विवाद का अब समाधान हो गया है। प्रदेश में आईपीएल का आयोजन खेल परिषद के नेतृत्व में ही किया जाएगा। इस बात की पुष्टि एडहॉक कमेटी के सदस्य और हेल्थ मिनिस्टर गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे धनंजय सिंह खींवसर ने की है।

धनंजय सिंह खींवसर ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने खेल परिषद को राजस्थान में आईपीएल मैचों के आयोजन की जिम्मेदारी दी है। यह एक सराहनीय फैसला है और हम इसका पूर्ण समर्थन करते हैं। इससे पहले, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) की एडहॉक कमेटी ने स्वयं के नेतृत्व में आईपीएल आयोजन की मांग की थी, लेकिन सरकार के इस निर्णय के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि आयोजन खेल परिषद द्वारा ही किया जाएगा।

जयपुर के साथ जोधपुर में भी हो मैच

धनंजय सिंह खींवसर ने कहा कि राजस्थान में आईपीएल मैचों का आयोजन सभी के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी 7 मैच राजस्थान में ही खेले जाने चाहिए थे। इसके अलावा, सिर्फ जयपुर ही नहीं बल्कि जोधपुर के बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में भी आईपीएल मुकाबले होने चाहिए, ताकि दर्शकों को अधिक से अधिक मैच देखने का अवसर मिल सके।

राजस्थान रॉयल्स ने 40.7 करोड़ में 14 नए खिलाड़ी खरीदे

इस बार के आईपीएल ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 40.7 करोड़ रुपये खर्च कर 14 नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया। राजस्थान रॉयल्स के स्क्वॉड में कुल 20 खिलाड़ी हैं। इनमें 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा गया।

विवाद की पूरी कहानी

10 फरवरी को आरसीए की एडहॉक कमेटी के कन्वीनर जयदीप बिहाणी ने खेल विभाग के सचिव नीरज कुमार पवन को पत्र लिखकर आरसीए के नेतृत्व में आईपीएल आयोजन की मांग की थी। उन्होंने यह भी अनुरोध किया था कि 15 फरवरी तक जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम एडहॉक कमेटी को सौंप दिया जाए। हालांकि, 19 फरवरी तक खेल परिषद ने स्टेडियम हैंडओवर नहीं किया, जिसके बाद बिहाणी ने मुख्यमंत्री से मिलकर इस मुद्दे की शिकायत करने की बात कही थी।

बिहाणी ने कहा था कि एडहॉक कमेटी ने पूरे सीजन में बेहतरीन क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किए हैं। बीसीसीआई ने भी आरसीए को आईपीएल आयोजन की अनुमति दी थी, इसलिए इसे आरसीए के नेतृत्व में ही होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि वह इस विषय में मुख्यमंत्री से फिर मुलाकात करेंगे और जो भी निर्णय होगा, उसे स्वीकार करेंगे। उनका मानना था कि राजस्थान में उच्च स्तरीय मैचों का आयोजन प्रदेश के खिलाड़ियों और क्रिकेट को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने में सहायक होगा।

डूंगरपुर क्रिकेट संघ का समर्थन

डूंगरपुर क्रिकेट संघ के सचिव सुशील जैन ने बीसीसीआई के इस निर्णय का स्वागत किया और आशा व्यक्त की कि खेल परिषद के नेतृत्व में जयपुर में शानदार आईपीएल मुकाबले आयोजित होंगे। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में प्रदेश के सभी जिला क्रिकेट संघों का पूरा सहयोग रहेगा।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!