गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने नगर विधानसभा में श्रीमद् भागवत सप्ताह कार्यक्रम में की शिरकत

Edited By Liza Chandel, Updated: 11 Feb, 2025 06:19 PM

jawahar singh bedham participated in the shrimad bhagwat week program

गृह राज्य मंत्री के नेतृत्व में विशेष ट्रेन डीग रेलवे स्टेशन से प्रयागराज तीर्थ यात्रियों को महाकुंभ के लिए रवाना किया गया। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सांस्कृतिक मूल्यों को सहेजते हुए...

गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने नगर विधानसभा में श्रीमद् भागवत सप्ताह कार्यक्रम में की शिरकत

गृह राज्य मंत्री के नेतृत्व में विशेष ट्रेन डीग रेलवे स्टेशन से प्रयागराज तीर्थ यात्रियों को महाकुंभ के लिए रवाना किया गया। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सांस्कृतिक मूल्यों को सहेजते हुए वरिष्ठ नागरिकों को पूर्ण सुविधाओं के साथ महाकुंभ सहित अन्य तीर्थ स्थानों पर यात्रा करवा रही है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक की मंशा होती है कि वे तीर्थ स्थानों की यात्रा करें और कई बार परिस्थितियों अथवा अन्य कारणों से संभव नही हो पाता है। ऐसे में सरकार देवस्थान विभाग के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को पूर्ण देखभाल और संरक्षण के साथ निःशुल्क यात्रा करवा कर हमारे सांस्कृतिक मूल्यों और सामजिक धरोहर का संरक्षण कर रही है और इस धरोहर को सहेजना हम सब का भी कर्तव्य है।

उन्होंने बताया कि जिले में बच्चों की शिक्षा के लिए विद्यालय निर्माण हेतु स्कूल में कमरे, लैब इत्यादि बनवाने का कार्य किया। पेयजल सुविधा के लिए बोरवेल का निर्माण और बिजली कनेक्शन प्रदान किए गए। प्रत्येक घर तक पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पानी की टंकी बनाई गई। आम लोगों का राजस्व रिकॉर्ड में शामिल होने से वे कृषि ऋण, पीएम आवास योजना, किसान सम्मान निधि योजना सहित केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। योजनाओं के शत प्रतिशत क्रियान्वयन से पात्र व्यक्तियों को सामाजिक न्याय की दिशा में संबल मिला है , जिससे परिवारों का जीवनस्तर बेहतर हुआ है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Mumbai Indians

    Sunrisers Hyderabad

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!