महाराणा प्रताप की छाँव तले, झाबर सिंह खर्रा ने खोले विकास के नए दरवाजे

Edited By Raunak Pareek, Updated: 29 May, 2025 08:09 PM

rajsamand jhabar singh kharra development maharana pratap statue inauguration

राजसमंद में नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी के साथ मिलकर मुख्यमंत्री जन आवास योजना के आवासों का लोकार्पण, चौराहों का सौंदर्यीकरण और बालकृष्ण स्टेडियम में खेल मैदान निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। महाराणा प्रताप...

राजसमंद में नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) झाबर सिंह खर्रा ने विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी के साथ मिलकर कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास और कल्याण के प्रति पूर्ण प्रतिबद्ध है।

महाराणा प्रताप जयंती के पावन अवसर पर मंत्री झाबर सिंह खर्रा और विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने महाराणा प्रताप उद्यान में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की अश्वारूढ़ प्रतिमा का भव्य अनावरण किया। मंत्री ने इस प्रतिमा को नई पीढ़ी को महाराणा प्रताप के आदर्शों से प्रेरित करने वाला एक महत्वपूर्ण प्रतीक बताया।

इस मौके पर 43.66 करोड़ की लागत से बनी मुख्यमंत्री जन आवास योजना के आवासों का लोकार्पण हुआ, जिसमें पात्र लाभार्थियों को पट्टे भी वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त, 33 लाख की लागत से सोमनाथ चौराहा और 12 लाख की लागत से द्वारकेश चौराहा के सौंदर्यीकरण कार्यों का भी उद्घाटन किया गया। बालकृष्ण स्टेडियम में 4 करोड़ 53 लाख की लागत से खेल मैदान निर्माण कार्य का शिलान्यास भी मंत्री ने किया, जिसे आधुनिक खेल सुविधाओं से लैस किया जाएगा।

कार्यक्रम में जिला प्रमुख रतनी देवी जाट, सभापति अशोक टाँक, समाजसेवी जगदीश पालीवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने मंत्री झाबर सिंह खर्रा और आम जनता का आभार प्रकट किया।

 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!