Edited By Anil Jangid, Updated: 17 Jan, 2026 01:17 PM

नागौर। राजस्थान की राजनीति में सरदारशहर क्षेत्र से एक बड़ा सियासी बदलाव देखने को मिला है। सरदारशहर के पूर्व उप-प्रधान, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य और वरिष्ठ कांग्रेस नेता ताराचंद सारण ने अपने समर्थकों के साथ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) की...
नागौर। राजस्थान की राजनीति में सरदारशहर क्षेत्र से एक बड़ा सियासी बदलाव देखने को मिला है। सरदारशहर के पूर्व उप-प्रधान, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य और वरिष्ठ कांग्रेस नेता ताराचंद सारण ने अपने समर्थकों के साथ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) की सदस्यता ग्रहण कर ली। यह कार्यक्रम नागौर में RLP प्रमुख और सांसद हनुमान बेनीवाल के आवास पर आयोजित हुआ, जहां पार्टी नेतृत्व और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में सारण ने औपचारिक रूप से पार्टी जॉइन की।
ताराचंद सारण के साथ सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र के कई प्रमुख कार्यकर्ता भी RLP परिवार में शामिल हुए। इनमें राजूराम नाई, लालचंद स्वामी, राजकुमार सैनी, नरेश कुमार गोस्वामी, अरविंद बरोड, जयपाल बाना, लीलाधर बोहरा, देवीलाल डूडी और पप्पू मीणा सहित अनेक कार्यकर्ताओं के नाम शामिल हैं। इन नेताओं और कार्यकर्ताओं के RLP में शामिल होने से चूरू जिले और विशेष रूप से सरदारशहर क्षेत्र में पार्टी संगठन को मजबूती मिलने की संभावना जताई जा रही है।
नागौर में आयोजित इस कार्यक्रम में चूरू जिले से RLP के पार्टी प्रभारी मदनलाल ढाका, रामकरण बेदा, महावीर बेनीवाल और गजानंद सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने नए सदस्यों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया।
इस अवसर पर RLP संयोजक हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी किसानों, युवाओं और आमजन के अधिकारों की आवाज मजबूती से उठाती रही है और आगे भी जनहित के मुद्दों पर संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि ताराचंद सारण जैसे अनुभवी नेता के पार्टी में आने से संगठन को नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी।
वहीं, कांग्रेस छोड़कर RLP में शामिल हुए ताराचंद सारण ने कहा कि वे RLP की नीतियों, सिद्धांतों और नेतृत्व से प्रभावित होकर पार्टी में आए हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि RLP आमजन, किसानों और युवाओं के हित में लगातार काम कर रही है। सारण ने कहा कि उनके पार्टी में आने से सरदारशहर और चूरू जिले में संगठन को और अधिक मजबूत किया जाएगा तथा जमीनी स्तर पर पार्टी को नई ताकत मिलेगी।