नागौर में विस्फोटकों का जखीरा बरामद, थांवला पुलिस और DST की बड़ी कार्रवाई

Edited By Anil Jangid, Updated: 26 Jan, 2026 01:57 PM

huge cache of explosives seized in nagaur major action by police and dst

नागौर। नागौर जिले में अवैध विस्फोटक पदार्थों की तस्करी और भंडारण के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है। थांवला थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम (DST) की संयुक्त कार्रवाई में ग्राम सरहद हरसौर स्थित एक खेत...

नागौर। नागौर जिले में अवैध विस्फोटक पदार्थों की तस्करी और भंडारण के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है। थांवला थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम (DST) की संयुक्त कार्रवाई में ग्राम सरहद हरसौर स्थित एक खेत में बने मकान से विस्फोटकों का जखीरा पकड़ा गया। इस मामले में पुलिस ने 58 वर्षीय आरोपी सुलेमान खान पुत्र करीम खान को गिरफ्तार किया है, जो इसी क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है।

 

पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी तीन आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी लंबे समय से अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री का भंडारण कर रहा था। इस कार्रवाई को जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशाराम चौधरी के सुपरविजन में अंजाम दिया गया।

 

पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि हरसौर क्षेत्र में बड़ी मात्रा में विस्फोटक जमा किए गए हैं। सूचना की पुष्टि के बाद थांवला थाना पुलिस और DST ने योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर खेत में बने मकान पर दबिश दी। तलाशी के दौरान पुलिस को मौके से करीब 9,550 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट बरामद हुआ, जिसे 187 कट्टों में भरकर रखा गया था।

 

इसके अलावा मौके से 9 कार्टून डेटोनेटर, 12 कार्टून और 15 बंडल नीली बत्ती वायर, 12 कार्टून और 5 बंडल लाल बत्ती वायर, बड़ी संख्या में गुल्ले तथा लकड़ी के कार्टूनों में रखे अन्य विस्फोटक उपकरण भी जब्त किए गए हैं। इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिलने से पुलिस और प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया।

 

पुलिस का मानना है कि यह विस्फोटक सामग्री किसी बड़ी आपराधिक या अवैध गतिविधि में इस्तेमाल की जा सकती थी। फिलहाल विस्फोटक अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक कहां से लाया गया, इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं और इसका इस्तेमाल कहां किया जाना था।

 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। आमजन से भी अपील की गई है कि यदि उन्हें किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अवैध भंडारण की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई कर कानून-व्यवस्था को बनाए रखा जा सके।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!