कोटा में छात्र ने की आत्महत्या: 10वीं बोर्ड के कम अंकों से तनाव में आकर उठाया कठोर कदम

Edited By Shruti Jha, Updated: 29 May, 2025 03:46 PM

student commits suicide in kota due to stress of low marks in 10th board

कोटा, राजस्थान | 29 मई 2025: राजस्थान बोर्ड के 10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित होने के ठीक अगले दिन कोटा शहर में एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई। एक छात्र ने परीक्षा में कम अंक आने के कारण मानसिक तनाव में आकर अपनी जान दे दी। यह घटना उद्योग नगर थाना...

कोटा, राजस्थान | 29 मई 2025:
राजस्थान बोर्ड के 10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित होने के ठीक अगले दिन कोटा शहर में एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई। एक छात्र ने परीक्षा में कम अंक आने के कारण मानसिक तनाव में आकर अपनी जान दे दी। यह घटना उद्योग नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत संजय नगर रेलवे फाटक के पास हुई।

मृत छात्र की पहचान दुष्यंत साहू के रूप में की गई है, जो विज्ञान नगर इलाके में अपने परिवार के साथ रहता था। परिजनों के अनुसार, रिजल्ट आने के बाद दुष्यंत पूरी तरह सामान्य लग रहा था और उसने घर से यह कहकर निकला था कि वह अपनी पार्ट टाइम नौकरी पर जा रहा है। लेकिन वह काम पर नहीं पहुंचा।

जब देर तक उसका कोई पता नहीं चला, तो परिजनों और फास्ट फूड दुकान के मालिक को चिंता हुई। बाद में पुलिस को सूचना मिली कि डकनिया स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान दुष्यंत के रूप में की।

पुलिस अधिकारी हरवीर सिंह ने जानकारी दी कि छात्र ने रिजल्ट आने के बाद कोई मानसिक परेशानी का संकेत नहीं दिया था। उसके परिवार को भी इस बात का अंदेशा नहीं था कि वह इतना बड़ा और स्थायी कदम उठा लेगा।

पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और औपचारिकताओं के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।


 

हर परीक्षा का परिणाम ज़िंदगी का फैसला नहीं होता।
हम सभी को यह समझना होगा कि बच्चों पर पढ़ाई और अंक का दबाव कभी-कभी उन्हें अंदर से तोड़ देता है। कई बार वे हंसते-मुस्कराते चेहरे के पीछे भारी तनाव छिपाए रहते हैं। इसलिए जरूरी है कि हम उनसे संवाद करें, उन्हें विश्वास दें और यह समझाएं कि कम नंबर आना असफलता नहीं है — यह सिर्फ सीखने का एक और मौका है।

अगर आप या आपके आसपास कोई युवा मानसिक तनाव में है, तो चुप न रहें। परामर्श लें, मदद करें और साथ दें। मदद माँगना कमजोरी नहीं, समझदारी है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!