कोटा ऊर्जा मंत्री ने ली विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक, केईडीएल के अधिकारियों को लगाई फटकार

Edited By Anil Jangid, Updated: 25 Jan, 2026 02:34 PM

energy minister reviews departments in kota kedl officials over performance

कोटा। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने सर्किट हाउस में पीडब्लूडी, पीएचईडी, सीएडी, जल संसाधन और विद्युत समेत विभिन्न विभागों की बैठक ली। उन्होंने गत बजट में की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन में आ रही बाधाओं को दूर करने को लेकर चर्चा की। वहीं आगामी बजट...

कोटा। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने सर्किट हाउस में पीडब्लूडी, पीएचईडी, सीएडी, जल संसाधन और विद्युत समेत विभिन्न विभागों की बैठक ली। उन्होंने गत बजट में की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन में आ रही बाधाओं को दूर करने को लेकर चर्चा की। वहीं आगामी बजट प्रस्तावों को लेकर भी सुझाव लिए। इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने बिजली फ्रेंचाइजी कंपनी केईडीएल के अधिकारी शांतनु भट्टाचार्य को बुलाकर फटकार लगाई। 

 

मंत्री नागर ने कहा कि मेंटेनेंस के नाम पर घंटों तक शटडाउन लिया जा रहा है। मेंटेनेंस के नाम पर घंटों तक होने वाली बिजली कटौती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिस काम को कुछ समय में संपन्न किया जा सकता है उसके लिए घंटों तक शहरवासियों की बिजली बंद रखी जाती है। यह शहर के लिए अच्छा नहीं है।

 

उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में डिमांड के अनुसार बिजली आपूर्ति और विद्युत संसाधनों की उपलब्धता की भी जानकारी ली। मंत्री नागर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि पिछले दो महीने में लिए गए शटडाउन का पूरा ब्यौरा कार्यालय को भिजवाएं। शटडाउन किसने मांगा था और उस शटडाउन के दौरान क्या काम किए गए? इसकी पूरी जानकारी दी जाए।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!