भामाशाह कृषि उपज मंडी में गंदगी पर विधायक कल्पना देवी नाराज़, मंडी सचिव को लगाई फटकार

Edited By Anil Jangid, Updated: 19 Jan, 2026 08:25 PM

mla kalpana devi rebukes mandi officials over filth in kota

कोटा। भामाशाह कृषि उपज मंडी में फैली गंदगी को देखकर लाडपुरा से भाजपा विधायक कल्पना देवी का गुस्सा फूट पड़ा। निरीक्षण के दौरान मंडी परिसर की बदहाल सफाई व्यवस्था पर उन्होंने कड़ा रुख अपनाते हुए मंडी सचिव को मौके पर ही जमकर फटकार लगाई। इस दौरान विधायक...

कोटा। भामाशाह कृषि उपज मंडी में फैली गंदगी को देखकर लाडपुरा से भाजपा विधायक कल्पना देवी का गुस्सा फूट पड़ा। निरीक्षण के दौरान मंडी परिसर की बदहाल सफाई व्यवस्था पर उन्होंने कड़ा रुख अपनाते हुए मंडी सचिव को मौके पर ही जमकर फटकार लगाई। इस दौरान विधायक और मंडी सचिव के बीच हुई तीखी बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

दरअसल, 15 जनवरी को विधायक कल्पना देवी भामाशाह कृषि उपज मंडी के निरीक्षण पर पहुंची थीं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि मंडी परिसर में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं और नालियां गंदगी से भरी पड़ी हैं। इससे नाराज़ विधायक ने मंडी सचिव मनोज मीणा से सीधे सवाल किया कि नालियों की सफाई कौन करवाएगा।

 

और ये भी पढ़े

    जब मंडी सचिव की ओर से जवाब दिया गया कि नालियों की सफाई करवाई जाएगी, तो विधायक ने तुरंत पलटकर सवाल किया कि यह सफाई कब करवाई जाएगी। विधायक की सख्त नाराजगी और अधिकारियों की जवाबदेही तय करने का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

     

    विधायक कल्पना देवी ने साफ शब्दों में कहा कि मंडी में किसानों और व्यापारियों का रोज़ाना आना-जाना रहता है, ऐसे में गंदगी और अव्यवस्था किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने और नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

     

    इस घटना के बाद मंडी प्रशासन पर सफाई व्यवस्था सुधारने का दबाव बढ़ गया है। स्थानीय लोगों और किसानों का भी कहना है कि मंडी में लंबे समय से सफाई की अनदेखी की जा रही थी, जिस पर अब सख्त कार्रवाई की जरूरत है।

    Related Story

      Trending Topics

      IPL
      Royal Challengers Bengaluru

      190/9

      20.0

      Punjab Kings

      184/7

      20.0

      Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

      RR 9.50
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!