GST सुधारों पर पूनिया का बड़ा बयान – “वन नेशन वन टैक्स बना आम आदमी की ताकत”

Edited By Kailash Singh, Updated: 06 Sep, 2025 01:02 PM

satish poonia s big statement on gst reforms

जोधपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता डा. सतीश पूनिया आज जोधपुर पहुंचे जोधपुर के सर्किट हाउस में उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पुरानी पार्टी है लेकिन देश के लोकतंत्र के बारे में उन्हें अभी बहुत कुछ सीखना है जब वह सत्ता में रहे और सत्ता...

जोधपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता डा. सतीश पूनिया आज जोधपुर पहुंचे जोधपुर के सर्किट हाउस में उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पुरानी पार्टी है लेकिन देश के लोकतंत्र के बारे में उन्हें अभी बहुत कुछ सीखना है जब वह सत्ता में रहे और सत्ता से हटते ही मानसिक रूप से इतने विचलित हो चुके हैं कि विपक्ष की भूमिका के बारे में भी कोई संज्ञान नहीं है जिसका सीधे-सीधे दोषी कांग्रेस का नेतृत्व है वह सत्ता के बिना रह नहीं सकते एक रचनात्मक विपक्ष किसी भी देश के लोकतंत्र का विपक्ष होता है मुझे लगता है कि आज कि राहुल गांधी की कांग्रेस धर्म को बुला चुकी है कांग्रेस को एक नैतिक प्रशिक्षण की जरूरत है देश के मुद्दों को प्रमुखता से रखे कैसे सीखने की जरूरत है

भाजपा पर कांग्रेस लगातार वोट चोरी के आरोप लग रही है इस सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पेट में बड़ा दर्द हो रहा है जो कभी मिटेगा नहीं इस देश में कांग्रेस को नीति से भारत की जनमानस ने नकारा है और कांग्रेस सबसे बड़ी चोर है यह हास्यास पद है कि वह वोट चोरी का आरोप लगा रही है साथी अनैतिक शब्दों का इस्तेमाल कर रही है चुनाव आयोग भारत की संवैधानिक प्रदत्त व्यवस्था है वह कोई भी आचरण करती है तो देश के मूल्यों के और संस्कृति के हिसाब से और रीति नीति के हिसाब से करती है यह बयान देकर मुझे लगता है कांग्रेस खुद फंस गई और वह यह याद दिला रही है कि कांग्रेस की सबसे बड़ी चोर है
मुझे यह लग रहा है कि यह चोरी का आरोप लगाकर लगाते वक्त यह दिखा रहे हैं कि देश में जो घुसपैठियों हैं गलत तरीके से वोट बनाते हैं और इन संसाधनों का दुरुपयोग करते हैं कांग्रेस मुझे लगता है इन मुद्दों पर खुद गिरी हुई है जैसे-जैसे इन्वेस्टिगेशन आगे बढ़ी है वैसे-वैसे अवैध लोग भी सामने आ रहे हैं इनके जो वोट बैंक होते थे उन वोट बैंक पर सीधे-सीधे चोट पड़ी है तो मुझे लगता है कि वह तिलमिलाए में लाए हुए हैं 

वही जीएसटी के स्लैब के बदलाव पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आर्थिक अनुशासनात्मक बदलाव हुआ है टैक्स पहले भी थे जीएसटी पहले भी थी और इनमें विसंगतियां बहुत थी लेकिन अनुशासन नहीं था जब वन नेशन वन टैक्स को ताकत मिली है  जीएसटी जब शुरू हुई थी तब कहा गया था कि इसमें बदलाव की बराबर संभावना है अच्छी बात यह है कि जीएसटी काउंसिल में देश के प्रतिनिधि होते हैं दूसरे देशों के भी सरकारी होते हैं जीएसटी के सुधारो में दूसरे देशों की सरकार ने भी भाग लिया है और अपने-अपने सुझाव दिए हैं यह सुधार है यह क्रांतिकारी सुधार है जिसकी लंबे अरसे से मांग थी मैं देखता हूं कि प्रधानमंत्री जी के कटनी और करनी में कोई अंतर नहीं है उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर यह ऐलान किया था कि जीएसटी में हम सांवलिया देंगे चंद दिनों के भीतर ही उसका फैसला आ गया दूध से लेकर दवाई तक आम आदमी के जीवन में काम आने वाली सब चीज महिलाओं को गरीबों को सबको फायदा मिलेगा और आम आदमी को ताकत भी मिलेगी

वही राजनीति में परिवार पर टिप्पणी करना कितना उचित है सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं व्यक्तिगत तौर पर इस बात का हामी हूं की राजनीति में मर्यादा होनी चाहिए चाहे वह किसी भी पार्टी से हो मेरे पार्टी से भी क्यों नहीं हो लेकिन पिछले कुछ वर्षों से जैसे मैंने पहले भी कहा है कांग्रेस ने इस देश में शब्दों की और आचरण की मर्यादा को दी है उन्हीं की मंचों से जब प्रधानमंत्री के माता जी के बारे में कहा जाता है तो यह अक्षामिया अपराध है मेरे कुछ कहने की आवश्यकता नहीं है देश की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!