Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 11 Jul, 2025 02:30 PM

खेल उद्योग कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ आज जोधपुर के उम्मेद राजकीय स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया यहां पर खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था खाने की व्यवस्था को लेकर जाच्चा गया । कुछ कमियां थी उन कमियों को सुधार करने का भी निर्देश दिया गया ।...
खेल उद्योग कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ आज जोधपुर के उम्मेद राजकीय स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया यहां पर खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था खाने की व्यवस्था को लेकर जाच्चा गया । कुछ कमियां थी उन कमियों को सुधार करने का भी निर्देश दिया गया । वहीं इस दौरान मीडिया से बात करते हुए राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि जोधपुर में यहां पर आया था एक कारण यह भी था कि यहां क्या सुविधा है उसका जांचा जाए यहां पर रहने की व्यवस्था को देखा मैंने इसके अलावा यहां के जिमनास्टिक को लेकर इक्विपमेंट की जरूरत है इसको लेकर के अधिकारियों को अभी मैं निर्देशित कर दिया है । साथ ही कौन से एक्यूवमेंट है जिनको बदलने की जरूरत है । इसको लेकर दिशा निर्देश दिए गए । वहीं दूसरा जिमनास्टिक की जो ट्रेनिंग कर रहे हैं वह बाहर ओपन में कर रहे हैं पहले एक हाल में ट्रेनिंग होती थी तो इन्हें जरूर के हिसाब से शिफ्ट किया जाएगा खोल के अंदर सुविधाओं के साथ और इक्विपमेंट के साथ ट्रेनिंग करवाई जाएगी वही कोच से भी मैं बात करूंगा किन कार्य से फुटबॉल का स्तर और बेहतर हो सकेगा उसको लेकर के भी काम करवाया जाएगा ।
वही स्टेडियम की दुर्दशा को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे अभी पता चला कि जो बाहरी क्षेत्र है उसका सारा पानी अंदर आता है और स्टेडियम का क्षेत्र है वह निचले स्तर पर है शहरी क्षेत्र ऊपर स्तर पर है साथी अपनी जो है जमीन से ऊपर आ जाता है इसको लेकर के आर्किटेक्चर या विशेषज्ञ उनसे चर्चा की जाएगी और क्या किया जा सकता है उसे पर काम किया जाएगा । वही हैंडीक्राफ्ट उद्योग को लेकर उन्होंने कहा कि इसको लेकर के लगातार हमारे बैठके हो रही है अभी स्टोन को लेकर ऑर्गेनाइज करने को लेकर जिम्मेदारी लघु उद्योग भारती को दी गई है । इस बार 2026 का स्टोन मार्ट होगा वह इंटरनेशनल स्टैंडर्ड का होगा । हमारे राजस्थान में जो पत्थर है वह वर्ल्ड फेमस है और मशहूर है पूरी दुनिया में देश में शानदार जो बिल्डिंग में बनी है वह जोधपुरी पत्थर से बनी हुई है हम चाहेंगे कि यह पत्थर देश दुनिया तक जाए और एक आइडेंटिटी और पहचान हो इसको लेकर के अभी काम किया जाएगा । हैंडीक्राफ्ट के भविष्य को लेकर उन्होंने कहा कि हैंडीक्राफ्ट का बहुत सारा काम राजस्थान में होता है निश्चित रूप से हैंडीक्राफ्ट को बढ़ावा राज्य सरकार दे रही है साथी एक्सपोर्ट पॉलिसी हमारे राजस्थान सरकार ने भी बनाई है उसे पॉलिसी में आने को ऐसी सुविधाएं दी गई है जिससे एक्सपोर्ट को बढ़ावा मिलेगा