Edited By Anil Jangid, Updated: 18 Jan, 2026 06:01 PM

झुंझुनूं: झुंझुनूं जिले में हार्डकोर अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने रविवार तड़के बड़ी और सख्त कार्रवाई करते हुए ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति का स्पष्ट संदेश दिया। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) जयपुर और झुंझुनूं पुलिस की संयुक्त टीम ने जिले के 15 अलग-अलग...
झुंझुनूं: झुंझुनूं जिले में हार्डकोर अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने रविवार तड़के बड़ी और सख्त कार्रवाई करते हुए ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति का स्पष्ट संदेश दिया। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) जयपुर और झुंझुनूं पुलिस की संयुक्त टीम ने जिले के 15 अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। इस व्यापक ऑपरेशन के दौरान अवैध हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए गए, वहीं दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।
यह संयुक्त कार्रवाई अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (AGTF) एम.एन. दिनेश और जयपुर रेंज आईजी एच.जी. राघवेन्द्र सुहासा के निर्देशन में की गई। झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) ने बताया कि अपराधियों में खौफ और आमजन में सुरक्षा का भरोसा कायम करने के उद्देश्य से अलसुबह करीब 4 बजे 12 विशेष टीमों को रवाना किया गया।
इस ऑपरेशन में AGTF के निरीक्षक, उपनिरीक्षक, ईआरटी (ERT) कमांडो सहित लगभग 150 पुलिसकर्मी शामिल रहे। टीमों ने सूरजगढ़, पिलानी, खेतड़ी, खेतड़ी नगर, मेहाड़ा और बबाई थाना क्षेत्रों में सक्रिय हार्डकोर अपराधियों और उनके सहयोगियों के ठिकानों को घेरकर तलाशी ली।
खेतड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, जहां हार्डकोर अपराधी अनिल उर्फ सुनील (निवासी चिरानी) के भाई विक्रम गुर्जर के कब्जे से एक पिस्टल के 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। वहीं, एक अन्य कार्रवाई में हार्डकोर अपराधी संजय उर्फ बच्चीया के भाई निखलेश को एक देशी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
इसके अलावा सूरजगढ़ क्षेत्र में पुलिस ने सक्रिय अपराधी श्रवण भालोठिया और उसके घर पर मौजूद तीन अन्य संदिग्धों को हिरासत में लिया। वहीं वांछित अपराधी नितिन भड़िया के घर पर भी दबिश दी गई, हालांकि वह मौके पर नहीं मिला। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की तलाश जारी है और आगे भी इस तरह की सख्त कार्रवाइयां जारी रहेंगी।