एसीबी की बड़ी कार्रवाई: झालावाड़ में अधीक्षण अभियंता आईफोन रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Edited By Anil Jangid, Updated: 09 Jan, 2026 01:59 PM

acb superintending engineer caught red handed taking iphone as bribe in jhalawar

जयपुर। भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने झालावाड़ में बड़ी सफलता हासिल की है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग वृत झालावाड़ के अधीक्षण अभियंता विष्णु चंद गोयल को रिश्वत के रूप में आईफोन लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार...

झालावाड़। भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने झालावाड़ में बड़ी सफलता हासिल की है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग वृत झालावाड़ के अधीक्षण अभियंता विष्णु चंद गोयल को रिश्वत के रूप में आईफोन लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अधिकारी ने परिवादी से बकाया बिल पास करने और परेशान न करने की एवज में महंगे मोबाइल की मांग की थी।

 

एसीबी महानिदेशक गोविंद गुप्ता ने बताया कि 5 जनवरी 2026 को परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह विभाग में हैंडपंप रिपेयर, पाइपलाइन लीकेज रिपेयर और लैंड संपर्क से जुड़े कार्य कर रहा है। आरोप है कि पहले भी उससे 25 हजार रुपये लिए जा चुके थे और लगातार काम से हटाने की धमकी दी जा रही थी। अगस्त से आरोपी अधिकारी आईफोन मोबाइल की मांग कर रहा था।

 

गोपनीय सत्यापन के दौरान यह पुष्टि हुई कि अधीक्षण अभियंता आईफोन 16 प्रो जैसे महंगे मोबाइल की रिश्वत मांग रहा है, जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बताई गई। इसके बाद 9 जनवरी को ट्रैप कार्रवाई की गई। परिवादी ने आरोपी के कहे अनुसार आईफोन एक्सआर मोबाइल बिल सहित सौंपा, जिसे लेते ही एसीबी टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

 

यह कार्रवाई एसीबी कोटा रेंज के डीआईजी आनंद शर्मा के सुपरविजन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रेरणा शेखावत के निर्देशन में की गई। एसीबी अब आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके घर की तलाशी की जा रही है। मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच जारी है।

 

इस कार्रवाई से सरकारी विभागों में फैले भ्रष्टाचार पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं और एसीबी की सक्रियता को बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!