Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 14 Jul, 2025 01:35 PM

राजस्थान में सोशल मीडिया पर चर्चित नाम बन चुकी भंवरी उर्फ भाविका चौधरी को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया है। सांचौर उपखंड के चितलवाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रोडवेज बस से गुजरात जाते समय भाविका को पकड़ा। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस...
जालोर/सांचौर । राजस्थान में सोशल मीडिया पर चर्चित नाम बन चुकी भंवरी उर्फ भाविका चौधरी को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया है। सांचौर उपखंड के चितलवाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रोडवेज बस से गुजरात जाते समय भाविका को पकड़ा। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके बैग से 150 ग्राम एमडी (मेथाम्फेटामाइन) बरामद की है।
चितलवाना में हुई कार्रवाई, सिवाड़ा चौकी पुलिस की मुस्तैदी से पकड़ी गई
चितलवाना थाना क्षेत्र की सिवाड़ा पुलिस चौकी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक महिला संदिग्ध हालत में ड्रग्स लेकर बस से गुजरात की ओर जा रही है। इस पर कांस्टेबल कमलेश व लक्ष्मण ने तुरंत बस को रुकवाया और तलाशी के दौरान महिला के बैग से भारी मात्रा में एमडी बरामद की।
सोशल मीडिया पर लाखों में फॉलोअर्स, बनी थी यूथ आइकॉन
भंवरी उर्फ भाविका चौधरी बाड़मेर की रहने वाली है और इंस्टाग्राम पर उसके 83 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं। वह रील्स और ग्लैमर कंटेंट के जरिए युवाओं में लोकप्रिय थी। गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने उसकी पहचान की पुष्टि की, तब पता चला कि वह एक जानी-मानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है।
पूछताछ में हो सकते हैं और भी बड़े खुलासे
फिलहाल पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है। यह भी जांच की जा रही है कि वह ड्रग्स कहां से लेकर आई थी और कहां पहुंचाने जा रही थी। पुलिस को इस मामले में किसी ड्रग सिंडिकेट या नेटवर्क के खुलासे की भी उम्मीद है।