जालोर में प्रस्तावित NH कॉरिडोर का मामला, किसान बोले DLC दर की जगह 20 गुना मुआवजा दें

Edited By Anil Jangid, Updated: 23 Jan, 2026 02:23 PM

jalore farmers demand 20 times compensation for proposed nh corridor

जालोर। राजस्थान के जालोर में प्रस्तावित नेशनल हाईवे कॉरिडोर को लेकर किसानों में आक्रोश है। उनका कहना है कि किसानों की खातेदारी की जमीन के अधिग्रहण के बदले मुआवजे में दी जा रही वर्तमान डीएलसी दरें बहुत कम हैं। ऐसे में किसानों को बड़ा आर्थिक नुकसान...

जालोर। राजस्थान के जालोर में प्रस्तावित नेशनल हाईवे कॉरिडोर को लेकर किसानों में आक्रोश है। उनका कहना है कि किसानों की खातेदारी की जमीन के अधिग्रहण के बदले मुआवजे में दी जा रही वर्तमान डीएलसी दरें बहुत कम हैं। ऐसे में किसानों को बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। किसानों ने डीएलसी दर की जगह 20 गुना मुआवजा मांगा है।

 

यह मामला जिले की भाद्राजून तहसील के ग्राम बरवा का है। यहां से गुजरने वाले प्रस्तावित राष्ट्रीय राजमार्ग जयपुर–किशनगढ़–अजमेर–जोधपुर–अमृतसर–जामनगर कॉरिडोर का विरोध हो रहा है। मंगलवार को बरवा के ग्रामीण जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर खातेदारी भूमि के अधिग्रहण पर आपत्ति जताई। उचित मुआवजे के साथ अन्य सुविधाओं की मांग की गई।

 

ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया- केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की अधिसूचना (9 दिसंबर 2025) के तहत बरवा गांव में जमीन अधिग्रहण किया जा रहा है। गांव की वर्तमान डीएलसी दरें अत्यंत कम हैं। ऐसे में अगर इन्हीं दरों पर भूमि अधिग्रहण किया गया तो किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा, जिसकी भरपाई संभव नहीं होगी।

 

ऐसे में वर्तमान डीएलसी दर के स्थान पर खातेदारों को बीस गुना दर से मुआवजा दिया जाए। ये संभव न हो तो अधिग्रहण की गई भूमि के बदले उपजाऊ भूमि दी जाए। जिन खातेदारी खसरों के बीच से राजमार्ग निकलेगा, वहां किसानों की सुविधा के लिए अंडरब्रिज बनाए जाएं। ताकि खेतों में आवाजाही सुचारु रहे।

 

बरवा गांव के अधिकांश किसान पहले से ही आर्थिक रूप से कमजोर हैं। उनकी उपजाऊ भूमि का अधिग्रहण होने से आजीविका पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!