बेंगलुरु स्टील मार्केट में भीषण आग, जालोर के 5 लोगों की मौत

Edited By Kailash Singh, Updated: 16 Aug, 2025 03:20 PM

huge fire in bengaluru steel market 5 people from jalore died

बेंगलुरु के स्टील मार्केट की एक बिल्डिंग में शुक्रवार देर रात लगी भीषण आग में राजस्थान के जालोर जिले के 5 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में भीनमाल के रहने वाले दो बिजनेसमैन, एक की पत्नी और दो नाबालिग बेटे शामिल हैं। वहीं रानीवाड़ा के एक युवक की भी दम...


जालोर । बेंगलुरु के स्टील मार्केट की एक बिल्डिंग में शुक्रवार देर रात लगी भीषण आग में राजस्थान के जालोर जिले के 5 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में भीनमाल के रहने वाले दो बिजनेसमैन, एक की पत्नी और दो नाबालिग बेटे शामिल हैं। वहीं रानीवाड़ा के एक युवक की भी दम घुटने से मौत हो गई।

15 साल से बेंगलुरु में रह रहे थे बिजनेसमैन
भीनमाल (जालोर) के मोदरान गांव निवासी मदन सिंह राजपुरोहित करीब 15 साल से परिवार सहित बेंगलुरु में रह रहे थे। उनका लकड़ी के बर्तनों का बिजनेस था। आग सबसे पहले उनके गोदाम में लगी और फिर पूरी बिल्डिंग में फैल गई। हादसे में मदन सिंह की मौत गोदाम में हो गई, जबकि उनकी पत्नी और दो नाबालिग बेटे फ्लैट में ही जिंदा जल गए।

फ्लैट का गेट बाहर से बंद था
मृतक के रिश्तेदार अनिल सिंह राजपुरोहित के अनुसार, शुक्रवार शाम मदन सिंह परिवार सहित रिश्तेदारों को एयरपोर्ट छोड़कर लौटे थे। देर रात वे गोदाम में काम करने चले गए और परिवार की नींद खराब न हो इसलिए फ्लैट का गेट बाहर से बंद कर दिया। अनुमान है कि इसी कारण पत्नी और बच्चे आग लगने के बाद बाहर नहीं निकल पाए।

क्रॉकरी का बिजनेस, दम घुटने से मौत
हादसे में जालोर जिले के रानीवाड़ा क्षेत्र के भादरूणा गांव निवासी 25 वर्षीय सुरेश कुमार की भी मौत हो गई। वह क्रॉकरी का बिजनेस करते थे और उसी बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर बने गोदाम में सो रहे थे। दम घुटने से उनकी जान चली गई।

शनिवार सुबह तक जलती रही बिल्डिंग
आग इतनी भीषण थी कि पूरी बिल्डिंग शनिवार सुबह तक धधकती रही। संकरे इलाके में होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ियां देर से पहुंचीं। आग बुझाने में 18 दमकल गाड़ियों और एसडीआरएफ टीम को लगाया गया। इस हादसे में दो और कर्मचारियों के झुलसकर मरने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि प्रशासन ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

घटना स्थल पर पहुंचे पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता आर.वी. देवराजू ने कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!