Edited By Chandra Prakash, Updated: 06 May, 2025 01:12 PM

कालाडेरा में विश्व हिन्दू परिषद प्रखंड मंत्री मुकेश सांमरिया की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभाग मंत्री परमजीत और जिला मंत्री राजेश ने परिषद के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी साझा की।
कालाडेरा, 6 मई 2025 : कालाडेरा में विश्व हिन्दू परिषद प्रखंड मंत्री मुकेश सांमरिया की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभाग मंत्री परमजीत और जिला मंत्री राजेश ने परिषद के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी साझा की।
बैठक में विशेष रूप से तीन प्रमुख आयोजनों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई
- बजरंग दल शौर्य प्रशिक्षण वर्ग
- दुर्गा वाहिनी शौर्य प्रशिक्षण वर्ग
- विश्व हिन्दू परिषद कार्यकर्ता वर्ग
इन कार्यक्रमों का उद्देश्य युवाओं में संगठनात्मक सशक्तिकरण, राष्ट्रभक्ति और सामाजिक समरसता की भावना को प्रबल करना है।
नगर कार्यकारिणी की घोषणा
विश्व हिन्दू परिषद कालाडेरा नगर कार्यकारिणी का गठन करते हुए निम्न पदाधिकारियों की घोषणा की गई
ओमप्रकाश जैन – नगर अध्यक्ष
सुरेश कुमार कुमावत – नगर मंत्री
आकाश सैनी – सत्संग प्रमुख
नवल टेलर – प्रचार-प्रसार प्रमुख
मोहन शर्मा – विशेष सम्पर्क प्रमुख
बजरंग दल कालाडेरा कार्यकारिणी
बजरंग दल की नई टीम की भी घोषणा की गई, जिसमें युवाओं की भागीदारी उत्साहवर्धक रही:
श्याम प्रजापत – संयोजक
कमलेश शर्मा – सहसंयोजक
दिनेश शर्मा – गोरक्षा प्रमुख
सोनू नायक – मिलन प्रमुख
कपिल योगी – सुरक्षा प्रमुख
सुमित शर्मा – विद्यार्थी प्रमुख
कार्यक्रम के अंत में सभी नवगठित पदाधिकारियों को संगठनात्मक दायित्वों के प्रति निष्ठा और सेवा भाव से कार्य करने की शपथ दिलाई गई।