Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 16 Oct, 2025 07:49 PM

जयपुर के रामनिवास बाग स्थित Union Football Club Ground No. 2 में Union Football Club 2025 के तीन दिवसीय बालक-बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ न्यायाधीश हरिओम अत्री ने किया। उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों में उत्साह और खेल भावना का जोश देखने को...
जयपुर । बुधवार को प्रातः न्यायाधीश हरिओम अत्री ने Union Football Club 2025 के तीन दिवसीय बालक-बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ Union Football Club Ground No. 2, रामनिवास बाग, जयपुर में किया।
इस अवसर पर न्यायाधीश हरिओम अत्री ने कहा कि आज के मोबाइल और डिजिटल युग में नई पीढ़ी का अधिकांश समय वीडियो गेम्स में व्यर्थ जा रहा है, ऐसे में क्लब कोऑर्डिनेटर अभिनव स्वामी के प्रयास सराहनीय हैं, जो खेल के माध्यम से युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं, बल्कि राष्ट्र को स्वस्थ और सशक्त मानव संसाधन देने की दिशा में भी योगदान करते हैं।
कार्यक्रम में न्यायाधीश लोकेन्द्र सिंह शेखावत, न्यायाधीश प्रदीप कुमावत, मैत्री लोन के बसंत गोयल, क्लब सचिव महिपाल स्वामी सहित सैकड़ों खिलाड़ी और अभिभावक मौजूद रहे।
टूर्नामेंट के पहले दिन कुल 9 बालक टीमों और 2 बालिका टीमों ने भाग लिया। खिलाड़ियों में जबरदस्त जोश और प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। आयोजकों ने बताया कि तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में विजेता टीमों को ट्रॉफी और सम्मानपत्र से सम्मानित किया जाएगा।