सीएएस प्रोफेसर पद का लंबित मुद्दा जल्द सुलझेगा, मुख्यमंत्री ने दिए रिपोर्ट मंगाने के निर्देश

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 12 Aug, 2025 11:11 AM

the pending issue of cas professor post will be resolved soon

अखिल राजस्थान विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (एआरयूटीए) के अध्यक्ष प्रो.बीडी रावत ने बताया कि वरिष्ठ शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला और उन्हें इस विषय में अवगत कराया कि कैरियर उन्नयन योजना (सीएएस) के अंतर्गत प्रोफेसर पद का लाभ उन शिक्षकों...

अखिल राजस्थान विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (एआरयूटीए) के अध्यक्ष प्रो.बीडी रावत ने बताया कि वरिष्ठ शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला और उन्हें इस विषय में अवगत कराया कि कैरियर उन्नयन योजना (सीएएस) के अंतर्गत प्रोफेसर पद का लाभ उन शिक्षकों को अब तक नहीं दिया गया है, जिन्हें चयन समिति द्वारा विधिवत चयनित किया गया था तथा जिनका चयन 25 सितम्बर 2021 को सिंडिकेट द्वारा अनुमोदित किया गया था। इन शिक्षकों को वेतन निर्धारण (फिक्सेशन) का लाभ और सेवा की गणना नियुक्ति की प्रारंभिक तिथि से करने का लाभ भी सुप्रीम कोर्ट के 29 नवम्बर 2018 के आदेश के अनुसार नहीं दिया गया है। 

मुख्यमंत्री ने इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए संबंधित प्रभारी अधिकारी को उच्च शिक्षा विभाग से रिपोर्ट मंगाकर उनके समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए और आश्वासन दिया कि वरिष्ठ शिक्षकों का यह लंबित मुद्दा शीघ्र ही सुलझाया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल ने उनके आवास पर जाकर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

इसके पश्चात प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव कुलदीप रांका से भेंट की और उन्हें भी इस लंबित मुद्दे की जानकारी दी। प्रतिनिधिमंडल ने सुप्रीम कोर्ट के 29/11/2018 के निर्णय के आलोक में, यूजीसी के प्रावधानानुसार विधिवत चयन समिति प्रक्रिया से चयनित तथा सिंडिकेट द्वारा अनुमोदित वरिष्ठ शिक्षकों को सीएएस प्रोफेसर पद का लाभ देने और वेतन निर्धारण (फिक्सेशन) सहित अन्य लाभ शीघ्र देने का अनुरोध किया। कुलदीप रांका ने मामले को समझने के बाद सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुसार आवश्यक कार्यवाही शीघ्र करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में प्रो. एमएस शर्मा, प्रो. बीएल गुप्ता, प्रो. आरके अग्रवाल, प्रो. मधु भट्ट तैलंग एवं प्रो.दलवीर सिंह शामिल थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!