Edited By Raunak Pareek, Updated: 07 Mar, 2025 06:47 PM

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान 7 मार्च को जयपुर पहुंचे, जहां उनके लिए होटल हयात रिजेंसी का प्रेसिडेंशियल सुईट बुक किया गया है। इस लक्ज़री सुईट की एक रात की कीमत 2.50 लाख रुपए है।
बॉलीवुड का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो, इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) 2025, इस बार जयपुर में अपनी सिल्वर जुबली मना रहा है। 8 और 9 मार्च को होने वाले इस भव्य आयोजन में 100 से अधिक बॉलीवुड सितारे शिरकत करेंगे। जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में होने वाला यह इवेंट ग्लैमर, मनोरंजन और शानदार परफॉर्मेंस से भरपूर रहेगा।
शाहरुख खान के लिए स्पेशल इंतजाम, हाई-लेवल सिक्योरिटी
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान 7 मार्च को जयपुर पहुंचे, जहां उनके लिए होटल हयात रिजेंसी का प्रेसिडेंशियल सुईट बुक किया गया है। इस लक्ज़री सुईट की एक रात की कीमत 2.50 लाख रुपए है। शाहरुख की सुरक्षा के लिए पूरा सेकेंड फ्लोर ब्लॉक कर दिया गया है, जहां केवल उनकी टीम और परिवार को ही एंट्री मिलेगी। उनका 3BHK इटालियन डिजाइनर सुईट एक आलीशान ड्रॉइंग रूम, निजी लाइब्रेरी और भारतीय समकालीन कलाकृतियों की विशेष गैलरी से सुसज्जित है।
सितारों का जयपुर में आगमन, माधुरी ने शुरू की रिहर्सल
IIFA अवॉर्ड्स के लिए 6 मार्च से ही बॉलीवुड सितारों का जयपुर पहुंचना शुरू हो गया। सबसे पहले माधुरी दीक्षित, नुसरत भरूचा, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और विजय वर्मा आए। माधुरी दीक्षित ने आते ही डांस रिहर्सल शुरू कर दी।
शुक्रवार शाम 5 बजे शाहरुख खान भी जयपुर पहुंचे। जैसे ही वे एयरपोर्ट पर पहुंचे, वहां मौजूद दो फ्लाइट के यात्री और फैंस उन्हें देखने के लिए उमड़ पड़े। शाहरुख ने गाड़ी में बैठते वक्त फ्लाइंग किस देकर फैंस का अभिवादन किया।
IIFA में सितारों की धमाकेदार परफॉर्मेंस
IIFA 2025 के दौरान कई सितारे अपने शानदार परफॉर्मेंस देंगे। शाहरुख खान 9 मार्च को स्टेज परफॉर्मेंस करेंगे। इसके अलावा, श्रेया घोषाल और मीका सिंह भी अपने संगीत से समां बांधेंगे। IIFA में रेखा, करीना कपूर, करण जौहर, कार्तिक आर्यन, शाहिद कपूर, नोरा फतेही, निमरत कौर, करिश्मा तन्ना जैसे दिग्गज सितारे भी शामिल होंगे।
IIFA अवॉर्ड्स के लिए लग्जरी इंतजाम और स्पेशल मेन्यू
बॉलीवुड सितारों की खातिरदारी के लिए हयात रिजेंसी, इंटरकॉन्टिनेंटल, नोवोटेल और मैरियट जयपुर जैसे पांच सितारा होटल बुक किए गए हैं। सेलेब्रिटीज के लिए एक खास गौरमेट मेन्यू तैयार किया गया है, जिसमें राजस्थानी स्पेशल डिशेज और इंटरनेशनल फ्लेवर शामिल हैं।
IIFA अवॉर्ड्स को होस्ट करेंगे करण जौहर और कार्तिक आर्यन
8 मार्च को IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स का आयोजन होगा, जिसे अपारशक्ति खुराना, विजय वर्मा और अभिषेक बनर्जी होस्ट करेंगे। वहीं, 9 मार्च को IIFA अवॉर्ड्स के ग्रैंड फिनाले की मेजबानी करण जौहर और कार्तिक आर्यन करेंगे। इस दौरान बॉलीवुड के बड़े सितारे अपने धमाकेदार परफॉर्मेंस से स्टेज पर जलवा बिखेरेंगे।