Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 13 Jul, 2025 11:06 AM

जयपुर। रामगंज के पहाड़गंज मोहल्ले में शनिवार रात मामूली कहासुनी ने अचानक बड़ा रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच हुई कहासुनी ने कुछ ही मिनटों में तनाव का रूप लिया और पथराव जैसी स्थिति बन गई। लेकिन गनीमत रही कि समय रहते पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालात को...
जयपुर। रामगंज के पहाड़गंज मोहल्ले में शनिवार रात मामूली कहासुनी ने अचानक बड़ा रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच हुई कहासुनी ने कुछ ही मिनटों में तनाव का रूप लिया और पथराव जैसी स्थिति बन गई। लेकिन गनीमत रही कि समय रहते पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालात को संभाल लिया गया। घटना शनिवार रात करीब 10:30 बजे की है, जब रामगंज थाने के तहत पहाड़गंज इलाके से कंट्रोल रूम को दो गुटों में बहस और तनाव की सूचना मिली। सूचना मिलते ही महज 5 मिनट के भीतर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई।
डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा ने बताया कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थिति को रात करीब एक बजे तक पूरी तरह से सामान्य कर दिया गया। “किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल जरूर रहा, लेकिन हालात तुरंत काबू में आ गए,” उन्होंने कहा। रामगंज थानाधिकारी सुभाष यादव के अनुसार, फिलहाल इलाके में शांति है और पुलिस की टीमें लगातार गश्त कर रही हैं। 7 लोगों को एहतियातन हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि झगड़े की असली वजह क्या थी और कहीं इसे जानबूझकर तो नहीं बढ़ाया गया। प्रशासन की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि यह घटना आपसी कहासुनी का नतीजा थी, इसमें किसी तरह की साम्प्रदायिक या बाहरी साजिश की पुष्टि नहीं हुई है। इलाके को संवेदनशील मानते हुए अतिरिक्त जाब्ता तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने लोगों से अफवाहों से दूर रहने और केवल अधिकारिक सूचना पर ही भरोसा करने की अपील की है। स्थानीय नागरिकों की समझदारी और पुलिस की सतर्कता ने एक संभावित बड़ी घटना को टाल दिया।