IIFA Award Jaipur – IIFA में शामिल होने जयपुर पहुंचे शाहिद, मीका, नोरा फतेही, सहित कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी, शाहरुख और रेखा भी आएंगे

Edited By Raunak Pareek, Updated: 07 Mar, 2025 05:34 PM

shahid mika nora fatehi reached jaipur to attend iifa

श्रेया घोषाल और मीका सिंह अपने शानदार परफॉर्मेंस से समां बांधेंगे, वहीं बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान भी जयपुर पहुंचेंगे

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉर्ड्स इस साल 8 और 9 मार्च को अपनी सिल्वर जुबली जयपुर में मना रहा है। जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में होने वाले इस भव्य इवेंट के लिए शुक्रवार को शाहिद कपूर, नोरा फतेही, निमरत कौर, करिश्मा तन्ना, श्रेया घोषाल और मीका सिंह जयपुर पहुंचे।

स्टेज पर धमाल मचाएंगे सुपरस्टार 

श्रेया घोषाल और मीका सिंह अपने शानदार परफॉर्मेंस से समां बांधेंगे, वहीं बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान भी आज जयपुर पहुंचेंगे। वे यहां तीन दिन रुकेंगे और 9 मार्च को IIFA अवॉर्ड्स में परफॉर्मेंस देंगे। इसके अलावा, रेखा, करीना कपूर, करण जौहर और कार्तिक आर्यन जैसे सितारे भी इस इवेंट का हिस्सा बनेंगे।

सेलिब्रिटीज का जयपुर पहुंचना शुरू 

गुरुवार (6 मार्च) से ही बॉलीवुड सितारे जयपुर पहुंचने लगे थे। सबसे पहले माधुरी दीक्षित, नुसरत भरूचा, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और विजय वर्मा जयपुर आए। माधुरी दीक्षित ने आते ही अपने डांस परफॉर्मेंस की रिहर्सल भी शुरू कर दी।

महिला दिवस पर खास टॉक शो 

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर IIFA की ओर से 'द जर्नी ऑफ वीमेन इन सिनेमा' नामक एक विशेष संवाद सत्र आयोजित किया जाएगा। यह टॉक शो आज रात 8:30 बजे होटल हयात रीजेंसी, मानसरोवर में होगा। इस दौरान, माधुरी दीक्षित और ऑस्कर विजेता निर्माता गुनीत मोंगा मंच साझा करेंगी। IIFA की वाइस प्रेसिडेंट नूरीन खान इस सत्र का संचालन करेंगी, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के योगदान, संघर्ष और उपलब्धियों पर चर्चा होगी।

IIFA अवॉर्ड्स होस्ट करेंगे करण जौहर और कार्तिक आर्यन 

8 मार्च को आयोजित होने वाले IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स की मेजबानी अपारशक्ति खुराना, विजय वर्मा और अभिषेक बनर्जी करेंगे। इन तीनों कलाकारों ने गुरुवार को JECC में होस्टिंग की रिहर्सल भी की।
वहीं, 9 मार्च को IIFA अवॉर्ड्स के ग्रैंड फिनाले की कमान करण जौहर और कार्तिक आर्यन के हाथों में होगी। इस दौरान बॉलीवुड के कई बड़े सितारे अपने धमाकेदार परफॉर्मेंस से स्टेज पर जलवा बिखेरेंगे।

आमेर महल में हुआ IIFA का शूट 

IIFA अवॉर्ड्स के प्रमोशनल शूट के लिए आमेर महल को चुना गया। इस दौरान नुसरत भरूचा और पारुल गुलाटी ने यहां शूटिंग की। एक खास सीन में, दोनों अभिनेत्रियां आमेर महल की सीढ़ियां उतरती नजर आईं, जहां उनके साथी कलाकारों ने उन पर फूलों की वर्षा की।

जयपुर में IIFA अवॉर्ड्स की इस भव्य सिल्वर जुबली का जश्न देखने के लिए फैंस बेहद उत्साहित हैं!

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!