खींवसर में आरएलपी या भाजपा, क्या कहता है फलोदी का सट्टा बाजार

Edited By Kailash Singh, Updated: 11 Nov, 2024 01:28 PM

rlp or bjp in kheenvsar what does the betting market of phalodi say

राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर आगामी 13 नंवबर को उपचुनाव होने जा रहे हैं। इन सात सीटों में से सबसे अधिक हॉट और चर्चित खींवसर सीट भी शामिल है। खींवसर सीट से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी यानी आरएलपी सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की पत्नी...

जयपुर : राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर आगामी 13 नंवबर को  उपचुनाव होने जा रहे हैं। इन सात सीटों में से सबसे अधिक हॉट और चर्चित खींवसर सीट भी शामिल है। खींवसर सीट से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी यानी आरएलपी सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल आरएलपी की उम्मीदवार है। तो वहीं दूसरी और सतारूढ भाजपा ने एक बार फिर रेवंतराम डांगा पर भरोसा जताया है तो प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने डॉ. रतन चौधरी को चुनावी मैदान में उतारा है। सभी दल अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि यहां से कौन चुनाव जीतने वाला है। सात सीटों पर हो रहे उप चुनाव को लेकर सट्टा बाजार भी काफी सक्रिय दिखाई दे रहा है।

देश में चुनाव आंकलन को लेकर सबसे चर्चित फलोदी सट्टा बाजार ने भी अपना आकलन बताया है। आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने खींवसर विधानसभा सीट से 2023 में चुनाव जीता था। फिर 2024 के लोकसभा चुनाव में वे नागौर से सांसद बन गए। उनके सांसद बनने से खींवसर विधानसभा सीट खाली हो गई। इस कारण इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है। हालांकि हनुमान बेनीवाल यहां पर कांग्रेस से गठबंधन चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। जिसका चलते कांग्रेस ने यहां से कैंडिडेट उतारा तो हनुमान बेनीवाल ने भी अपनी पत्नी कनिका बेनीवाल को महिला प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतार दिया। बेनीवाल 2023 के विधानसभा चुनाव में अकेली सीट खींवसर ही बचा पाए थे, लिहाजा इस पर अपना झंडा बुलंद रखने के लिए वे भरसक कोशिश कर रहे हैं।

इस सीट पर रेवंतराम डांगा ने पिछली बार हनुमान बेनीवाल को कड़ी टक्कर दी थी जिसके चलते हनुमान बेनीवाल से जीत दर्ज कर पाए थे। यही कारण रहा कि बीजेपी ने एक बार फिर डांगा पर भरोसा जताया है, वहीं इस बार डांगा को ज्योति मिर्धा का भी समर्थन मिला है जो लोकसभा चुनाव में भाजपा की नागौर से प्रत्याशी रही थी। ज्योति मिर्धा ने कहा है कि मैं इसे अपना चुनाव मानकर लड़ रही हूं। हनुमान बेनीवाल और ज्योति मिर्धा की सियासी अदावत किसी से छिपी नहीं है। ज्योति हनुमान को कमजोर करने के लिए पूरी ताकत से जुटी हुई है। इधर कांग्रेस की दिव्या मदेरणा और हनुमान बेनीवाल के बीच सियासी बयानबाजी ने भी इस सीट पर पारा गर्मा दिया है ? लिहाजा इस सीट के चुनावी परिणाम पर हर किसी की नजरे टिकी हुई है।

अगर हम सट्टा बाजार की बात करें तो फलोदी सट्टा बाजार ने खींवसर सीट के परिणाम को लेकर अपनी भविष्यवाणी की है। फलोदी सट्टा बाजाप के मुताबिक  फिलहाल इस सीट पर भाजपा के रेवंतराम डांगा आगे दिखाई दे रहे हैं। भाजपा की जीत का भाव 55 पैसे तो वहीं आरएलपी की जीत का भाव 1 रुपया और कांग्रेस की जीत का भाव 5 रुपए है। इस भाव के मुताबिक खींवसर में बीजेपी की जीत का आंकलन दिया गया। भले ही फलोदी सट्टा बाजार खींवसर में भाजपा की जीत की संभावनाएं अधिक बता रहा है,लेकिन मतदाताओं का रूझान क्या रहता है ये तो भविष्य के गर्भ में हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!